img-fluid

अलास्का : लापता यात्री विमान हुआ हादसे का शिकार, सभी 10 यात्रियों की मौत, समुद्री बर्फ पर मिला मलबा

  • February 08, 2025

    अलास्का. पश्चिमी अलास्का (Alaska) में नोम समुदाय (Nome Community) के लिए जाना वाला एक छोटा यात्री विमान (plane) शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। मामले में अमेरिकी तट रक्षक के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने बताया कि बचावकर्मी हेलीकॉप्टर (Helicopter) से विमान के अंतिम ज्ञात स्थान की खोज कर रहे थे, तभी उन्हें मलबा दिखाई दिया। उन्होंने जांच के लिए दो बचाव तैराकों को उतारा। जानकारी के मुताबिक, उड़ान के करीब एक घंटे के अंदर विमान का संपर्क टूट गया था।

    हल्की बर्फबारी और कोहरे के बीच उड़ा था विमान
    अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, बेरिंग एयर का एकल इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान गुरुवार दोपहर को नौ यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालाकलीट से रवाना हुआ था। बेरिंग एयर के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन ने बताया कि सेसना कारवां दोपहर 2:37 बजे उनालाकलीट से रवाना हुआ था। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, हल्की बर्फबारी और कोहरा था, तापमान 17 डिग्री (माइनस 8.3 सेल्सियस) था। विमान के बारे में एयरलाइन के विवरण के अनुसार, यह अपनी अधिकतम यात्री क्षमता पर काम कर रहा था।


    ‘आपातकालीन लोकेटिंग ट्रांसमीटर ने नहीं भेजा कोई संकेत’
    तटरक्षक लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने कहा, यूएस सिविल एयर पैट्रोल की तरफ से साझा किए गए रडार फोरेंसिक डेटा ने संकेत दिया कि गुरुवार को लगभग 3:18 बजे, विमान में ‘किसी तरह की घटना हुई, जिसके कारण उन्हें ऊंचाई में तेजी से कमी और गति में तेजी से कमी का अनुभव हुआ। ‘इस दौरान क्या हुआ, मैं अनुमान नहीं लगा सकता।’ मैकइंटायर-कोबल ने कहा कि उन्हें विमान से किसी भी संकट संकेत के बारे में पता नहीं था। विमानों में एक आपातकालीन लोकेटिंग ट्रांसमीटर होता है। समुद्री जल के संपर्क में आने पर, यह उपकरण एक उपग्रह को संकेत भेजता है, जो फिर उस संदेश को तटरक्षक बल को वापस भेज देता है, ताकि यह संकेत मिल सके कि विमान संकट में है। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल को ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है।

    पश्चिमी अलास्का के 32 गांवों में सेवा उपलब्ध कराता है बेरिंग एयर
    बेरिंग एयर नोम, कोटजेब्यू और उनालाकलीट में हब से पश्चिमी अलास्का के 32 गांवों की सेवा करता है। अधिकांश गंतव्यों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दो बार निर्धारित उड़ानें मिलती हैं। खासकर सर्दियों में, ग्रामीण अलास्का में किसी भी दूरी की यात्रा के लिए हवाई जहाज अक्सर एकमात्र विकल्प होते हैं। उनालाकलीट पश्चिमी अलास्का में लगभग 690 लोगों का एक समुदाय है, जो नोम से लगभग 150 मील (लगभग 240 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व और एंकोरेज से 395 मील (लगभग 640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है।

    आठ दिन में तीन विमान हादसों में 84 लोगों की मौत
    इससे पहले अमेरिकी में 29 जनवरी को वाशिंगटन के पास अमेरिकन एयलाइंस जेट और एक सेना के हेलीकॉप्टर में टक्कर हो गई, जिसमें 67 लोग मारे गए। जबकि, 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार छह लोग और जमीन पर एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और अब अलास्का में हुए इस विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। कुल मिलाकर पिछले आठ दिनों में अमेरिका में तीन बड़े विमान हादसे में करीब 84 लोगों की मौत हो गई है।

    Share:

    चीन में अनोखा मामला, लड़की ने ‘लिप स्टड’ के लिए 700 रुपये में बेच दिए मां के 1 करोड़ के गहने

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । लोग अक्सर अंजाने में ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिन पर बाद में पछताना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला चीन (China) के शंघाई (Shanghai) से सामने आया है। यहां एक लड़की (Girl) ने अपनी मां (Mother) के बहुमूल्य आभूषणों (Jewelleries) को चोरी कर मात्र 60 युआन (लगभग 700 रुपये) में बेच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved