img-fluid

आलिया भट्ट की मां सोनी ने भारत-पाक तनाव पर किया पोस्ट, अब एक्‍ट्रेस की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल

May 13, 2025

नई दिल्‍ली । आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (sony razdan) ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया जिससे एक्ट्रेस की नागरिकता पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। आलिया की मां सोनी राजदान ने दरअसल सोशल मीडिया पर पोस्ट (social media Post) किया, सबसे बढ़कर – शांति याचिका पर हस्ताक्षर करें। बायो में लिंक। लेकिन फिर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और लोग उनसे काफी गुस्सा हो गए हैं। इसके अलावा वे आलिया की नागरिकता पर भी सवाल कर रहे हैं।

क्या बोला गया सोनी को
एक यूजर ने लिखा, ‘जबकि शांति आदर्श लक्ष्य है, यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि वास्तव में संघर्ष को कौन बढ़ा रहा है। हमारे सैनिक सावधानी के साथ टारगेट ऑपरेशन चला रहे हैं, जबकि दूसरी ओर खुलेआम आवासीय क्षेत्रों पर हमला कर रहे हैं और नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। बिना किसी संदर्भ के शांति की अपील करना, विशेषकर तब जब हमारे लोग मर रहे हों और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हों, जमीनी हकीकत से अलग लगता है। इसके अलावा यह मैसेज उस इंसान से आ रहा है जिसकी बेटी विदेशी नागरिकता रखते हुए भारत के सभी विशेषाधिकारों का आनंद ले रही है, इससे ईमानदारी और जवाबदेही पर चिंता होती है।


सोनी का जवाब
इस पर यूजर को सोनी ने जवाब दिया, ‘मेरी जो अपील थी शांति को लेकर वो भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान को लेकर था। हम बस जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और यह सही भी है। मुझे लगता है कि लोग जल्दबाजी में निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा यह एक जनरल स्टेटमेंट था। उम्मीद है कि यह क्लीयर हो गया होगा। युद्ध एक भयानक चीज है। कोई भी व्यक्ति जो युद्ध से गुजरा है, वह किसी और के लिए यह नहीं चाहेगा।’

बता दें कि आलिया की ब्रिटिश नागरिकता है। वैसे आलिया का जन्म भारत में हुआ है, लेकिन उनकी मां सोनी की ब्रिटिश नागरिकता है क्योंकि उनका जन्म यूके में हुआ था। इसी वजह से आलिया की नागरिकता भी ब्रिटिश की है।

Share:

  • अब घर की सफाई करने भी आएगी नगर निगम की टीम

    Tue May 13 , 2025
    कॉरपोरेट कंपनी की तरह सुविधा प्रदान करेगा निगम कचरा उठाने से लेकर सफाई करने तक का काम होगा शुल्क लेकर महापौर की पहल से देश में पहली बार इंदौर में निगम करेगा नवाचार इंदौर, डॉ. जितेन्द्र जाखेटिया। इंदौर (Indore) नगर निगम (municipal corporation ) द्वारा अब डिमांड (Demand) पर लोगों के घर में जाकर घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved