img-fluid

अब घर की सफाई करने भी आएगी नगर निगम की टीम

May 13, 2025

  • कॉरपोरेट कंपनी की तरह सुविधा प्रदान करेगा निगम
  • कचरा उठाने से लेकर सफाई करने तक का काम होगा शुल्क लेकर
  • महापौर की पहल से देश में पहली बार इंदौर में निगम करेगा नवाचार

इंदौर, डॉ. जितेन्द्र जाखेटिया।
इंदौर (Indore) नगर निगम (municipal corporation ) द्वारा अब डिमांड (Demand) पर लोगों के घर में जाकर घर की सफाई करने का काम भी किया जाएगा। एक कॉर्पोरेट कंपनी (corporate company) की तरह नगर निगम यह सुविधा प्रदान करेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) की पहल पर देश में पहली बार इंदौर नगर निगम द्वारा इस तरह का नवाचार शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

महापौर भार्गव ने जब चालू वित्त वर्ष का बजट पेश किया था तब उस बजट में उनके द्वारा घोषणा की गई थी कि इंदौर नगर निगम देश में पहली बार एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा के अनुसार नगर निगम लोगों की डिमांड पर जाकर वेस्ट, यानी कि कचरे का कलेक्शन करेगा और इसके लिए उचित शुल्क नागरिकों से लिया जाएगा। बजट में की गई इस घोषणा को क्रियान्वित करने की दिशा में इस समय तेज गति के साथ काम किया जा रहा है। इस काम के साथ ही निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के जेहन में यह विचार आया कि इस काम को और ज्यादा बेहतर किया जा सकता है।


आयुक्त शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा का मानना था कि अर्बन कंपनी जैसी कई कंपनियां हैं, जो लोगों की डिमांड पर उनके घर में जाकर सफाई का काम करती हैं। इन कंपनी द्वारा सफाई का काम करने के लिए उचित शुल्क लिया जाता है। ऐसे में नगर निगम भी कॉर्पोरेट कंपनी की तर्ज पर इस काम को अंजाम दे सकता है। इस विचार को जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सामने रखा गया तो इस नवाचार से वे उत्साहित हुए। उनके द्वारा तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस व्यवस्था को आकार देने के लिए तैयारी की जाए। सूत्रों ने बताया कि अब नगर निगम द्वारा इस व्यवस्था को आकार देने की तैयारी तेज गति के साथ की जा रही है। निगम द्वारा नागरिकों की डिमांड पर उनके घर, कार्यालय, दुकान अथवा किसी अन्य व्यावसायिक संस्थान में जाकर भी सफाई का कार्य किया जाएगा और वहां से जो कचरा निकलेगा उस कचरे को सफाई करने वाली टीम अपने साथ ही लेकर चले जाएगी। इसके लिए आवासीय और व्यावसायिक रूप से सफाई की अलग-अलग शुल्क सूची तैयार की जा रही है।

सडक़ की भी करवा सकेंगे सफाई
ऐसी कॉलोनी, जिनमें गेट बने हुए हैं, यानी कि वह क्लोज कैंपस के रूप में हैं तो वहां नगर निगम द्वारा सडक़ की सफाई का काम नहीं किया जाता है। ऐसे स्थान पर वहां के रहवासी संघ द्वारा ही कर्मचारी लगाकर सफाई का कार्य कराया जाता है। इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद नगर निगम की टीम को बुलवाकर यह लोग भी एक निश्चित शुल्क चुकाते हुए अपने कैंपस की सफाई करवा सकेंगे। इससे उस कैंपस का पूरा क्षेत्र बेहतर तरीके से साफ हो सकेगा। इस तरह की व्यवस्था नवाचार के रूप में करने वाला इंदौर नगर निगम देश का पहला नगर निगम होगा।

Share:

  • पाकिस्तान को बचाने के लिए क्यों आगे आ जाता है US? जानें क्या है गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा

    Tue May 13 , 2025
    इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव का इतिहास उतना ही पुराना है, जितना इन दोनों देशों का स्वतंत्र अस्तित्व। 1947 में भारत के विभाजन (Partition of India.) के बाद से कश्मीर विवाद, सीमा संघर्ष, और आतंकवाद जैसे मुद्दों ने दोनों देशों के संबंधों को लगातार तनावपूर्ण बनाए रखा है। हाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved