img-fluid

अखिल भारतीय अधिवक्ता महासंघ एवं संस्था हर्ष द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता एवं पाकिस्तान पर भारत के निर्णायक प्रहार की गौरवगाथा के उपलक्ष्य में भारत माता की 108 दीपकों से भव्य आरती एवं महामृत्युंजय जाप किया गया

May 17, 2025

आज अखिल भारतीय अधिवक्ता महासंघ (All India Advocates Federation) द्वारा जिला न्यायालय सभागार (District Court Auditorium) में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की अभूतपूर्व सफलता एवं पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के निर्णायक प्रहार की गौरवगाथा के उपलक्ष्य में भारत माता की 108 दीपकों से भव्य आरती एवं महामृत्युंजय जाप (Chanting Mahamrityunjay) (वीर सैनिकों की शांति हेतु) किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता: के रूप में विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रवादी वक्ता एवं कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य एवं मुख्य अतिथि स्वप्निल कोठारी जी उपस्थित हुए। स्वप्निल जी कोठारी द्वारा महासंघ के द्वारा किए जा रहे कार्यों को अनुमोदनिया बताते हुए यह भी कहा गया कि उनकी पूरी टीम महासंघ के साथ है!


इसी प्रकार मुख्य वक्ता  सत्यनारायण मौर्य जी द्वारा भी अधिवक्ता महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं राष्ट्रवाद से उपरोक्त वक्तव्य से सभी अभिभाषकों को मंत्रमुग्ध कर दिया! अखिल भारतीय अधिवक्ता महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ हर्ष मेहता ने महासंघ के मीडिया प्रभारी कृष्णा राठौर को बताया कि आज जिला न्यायालय सभागार में अधिवक्ताओं द्वारा भारत माता की आरती एवं महामृत्युंजय जाप किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक दिलीप सिसोदिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में नवनियुक्त इंदौर अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी का स्वागत भी किया गया। उपरोक्त राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धर्मेंद्र चौधरी (रिटायर्ड डीआईजी ),अमन शर्मा, घनश्याम गुप्ता, सोहन कुमावत अजय चौधरी धनंजय एवं सैकड़ो की संख्या में सभी अभिभाषक उपस्थित हुए।

Share:

  • UAE ने तोहफे में दी तेल की एक बूंद, ट्रंप ने उड़ाया मजाक, बोले- मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हूं...

    Sat May 17 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America’s President, Donald Trump) अपनी सीधी बातों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ट्रंप ने यूएई सरकार (UAE Government) की तरफ से मिल एक तोहफे को लेकर खुले आम अपनी निराशा जाहिर कर दी। दरअसल, यूएई की तरफ से ट्रंप को सबसे प्रीमियम कच्चे तेल की एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved