img-fluid

UAE ने तोहफे में दी तेल की एक बूंद, ट्रंप ने उड़ाया मजाक, बोले- मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हूं…

May 17, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America’s President, Donald Trump) अपनी सीधी बातों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ट्रंप ने यूएई सरकार (UAE Government) की तरफ से मिल एक तोहफे को लेकर खुले आम अपनी निराशा जाहिर कर दी। दरअसल, यूएई की तरफ से ट्रंप को सबसे प्रीमियम कच्चे तेल की एक बूंद (Most premium Crude oil one drop) तोहफे में दी गई तो इसका मजाक उड़ाते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं। हालांकि ट्रंप बाद में मुस्कुराते हुए कहते हैं कि कोई बूंद न मिलने से बेहतर है कि एक बूंद मिली।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रंप खुले आम बू्ंद को हाथ में लिए अपनी निराशा को व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा, “यह धरती पर सबसे उच्च गुणवत्ता वाला तेल है, और मुझे इसकी केवल एक बूंद दी गई है। इस वजह से मैं बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं हूं.. लेकिन ठीक है कोई बूंद न मिलने से बेहतर है कि एक बूंद मिला है।”

ट्रंप जिस वक्त यह बात कह रहे थे ठीक उसी वक्त यूएई के उद्योग मंत्री और एडनॉक के सीईओ डॉक्टर सुल्तान अहमद अल जाबेर ट्रंप की मजाकिया बातों को सुनकर हंस रहे थे। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “चिंता मत करो, जहां से यह तेल आया है वहां पर बहुत कुछ है।”

क्या है मुरबन तेल?
मुरबन तेल को उच्च गुणवत्ता का तेल माना जाता है। यह यूएई का हल्का, मीठा कच्चा तेल है, जिसमें सल्फर की मात्रा कम होती है। इस वजह से इसको रिफाइन करना काफी सस्ता पड़ता है। इसका उपयोग जेल ईंधन, प्रीमियम गैसोलीन और उच्च क्वालिटी के डीजल के उत्पादन के लिए सही माना जाता है। यूएई प्रतिदिन करीब 1.6 बैरल तेल का निर्यात करता है, जबकि 2 मिलियन बैरल तक का उत्पादन कर सकता है।

आपको बता दें कि मध्य-पूर्व की यात्रा पर आए ट्रंप को काफी महंगे तोहफे मिले हैं। कतर के अमीर ने ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का बोइंग जेट दिया है। इस जेट को राष्ट्रपति थोड़े बदलावों के साथ अपने विमान के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रंप द्वारा इतना महंगा तोहफा लेने पर अमेरिका की घरेलू राजनीति में काफी हलचल है। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने इसे तोहफा नहीं रिश्वत कहा लेकिन ट्रंप ने सभी को जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई मुफ्त में विमान दे रहा है तो उसे अस्वीकार करना मूर्खता होगी।

Share:

  • अनन्या पांडे बोलीं- पहले लोग माचिस की तीली बोलते थे, अब कराई हिप्स की सर्जरी

    Sat May 17 , 2025
    मुंबई। अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं। जब वह फिल्मों में आईं तो उनकी कई वजहों से ट्रोलिंग हुई। उन्हें नेपोकिड (Nepokid) कहा गया तो बॉडीशेम भी किया गया। अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि जब वह पतली थीं तो मजाक उड़ाया जाता था। अब उम्र बढ़ने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved