भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दो दिन तक अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे सभी सांसद

  • भाजपा संगठन ने दिए निर्देश, योजनाओं का करेंगे प्रचार

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिन देने होंगे। विधानसभा चुनाव तक सभी सांसदों को दो दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल संगठन ने लाडली बहन योजना की ब्रांडिंग करने और सरकार के कामकाज के लिए ड़ोर टू डोर जाने के निर्देश दिए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने और दौरा कार्यक्रम जारी कर पार्टी के प्रदेश दफ्तर को बताने, हर जिले में नगर पालिका, निगम से लेकर पंचायत स्तर के छोटे बड़े आयोजन में शामिल होना अनिवार्य है। भाजपा ने अभी से अपनी दोनों ही सरकारों के कामकाज की ब्रांडिंग करना शुरू कर दी है। यह ब्राडिंग इस साल होने वाले विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है। फिलहाल प्रदेश में यह काम विधायकों व मंत्रियों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों द्वारा विकास यात्रा के माध्यम से शुरु किया जा चुका है , लेकिन अब इस काम में पार्टी के सांसदों को भी लगाया जा रहा है। सांसदों से हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन का समय देने को कहा गया है। इस हिसाब से हर सांसद को कम से कम एक हफ्ते तक अपने क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में आठ दिन रहना होगा।

लाड़ली बहना मील का पत्थर
खास बात यह है कि इस बार भी चुनाव के ठीक पहले अब प्रदेश सरकार अपनी एक नई महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना शुरू करने जा रही है। इस योजना के बहाने प्रदेश की भाजपा की सरकार आधी आबादी को पूरी तरह से साधना चाहती है। इसकी वजह है प्रदेश सरकार की शिराज सिं चौहान द्वारा शुरु की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना बेहद लोकप्रिय है। यह ऐसी योजना है जिसे कई अन्य राज्यों में लागू किया गया है। इस योजना को उन राज्यों ने भी शुरू किया है जहां पर गैर भाजपा सरकारें हैं। यही वजह है कि विकास यात्रा के दौरान अब तक संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रचार के साथ सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को लाड़ली बहना योजना की ब्रांडिंग करने के लिए भी कहा गया है। अधिकारियों के साथ बीजेपी के पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता साथ रहेंगे और विकास कार्यों के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देने में सहयोग किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि सभी जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष व महापौर अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर विकास यात्रा में भागीदारी करेंगे। बूथ स्तर पर त्रिदेवों की जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्रों में विकास यात्रा पहुंचने पर उसे लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। भाजपा के प्रदेश संगठन ने सभी पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र से विकास यात्रा गुजरने के दौरान हर हाल में वहां मौजूद रहें और विकास पताका और विकास रथ के जरिये लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देने में सहयोग करें। प्रदेश के सभी जिलों में रविवार से विकास यात्रा शुरू हो चुकी है। इसके लिए मंत्रियों द्वारा बैठक कर कलेक्टरों के माध्यम से हर गांव और वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त भी किए गए हैं।


मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं आव्हान
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों से जोडऩे का काम करें। हमारा लक्ष्य जनता का कल्याण और समाज के हर वर्ग की सेवा करना है। कार्यकर्ता सरकार की लाडली बहना योजना सहित अन्य विकासोन्मुखी योजनाओं को घर-घर पहुंचाकर 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय के लिए काम करें। इसके लिए 8 मार्च से आवेदन लिए जाएंगे। सरकार की योजनाओं को नीचे तक लागू कराना कार्यकर्ता का काम है। भारतीय जनता पार्टी का काम हर वार्ड, घर, मोहल्ले, गली में फैलाने की आवश्यकता है। 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में विधायक के नेतृत्व में 20 दिन की यात्रा चलेगी। हर गांव, हर पंचायत तक विधायक पहुंचेंगे और वहां जो विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहियों को जो लाभ हुआ है, उसका बखान किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से भूमि पूजन हो जाए, लोकार्पण हो जाए, इसी तरह के कई विकास कार्यों को लेकर विकास यात्रा चलाई जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से जनता की समस्याओं का भी निपटारा भी किया जाएगा। यात्राओं के लिए जिम्मेदारी प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को दी गई है।

Share:

Next Post

विकास यात्रा के दौरान करते रहें नवाचार

Wed Feb 8 , 2023
मुख्यमंंत्री ने कहा हितग्राहियों को लाभान्वित करने में कमी नहीं छोड़ी जाए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाए। […]