बड़ी खबर

संसद में गतिरोध तोड़ने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा


नई दिल्ली । संसद में (In Parliament) सरकार और विपक्ष के बीच जारी (Continued between the Government and the Opposition) गतिरोध को तोड़ने के लिए (To Break Deadlock) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा (By Lok Sabha Speaker Om Birla) बुलाई गई (Called) सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बेनतीजा रही (Was Inconclusive) । हालांकि लोक सभा में सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बुलाई गई इस बैठक में बसपा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने अन्य विपक्षी दलों से अलग हटकर स्टैंड लिया।


लोक सभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई फ्लोर लीडर्स की बैठक में मणिपुर पर संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई। विपक्षी राजनीतिक दल अभी भी मणिपुर पर पीएम के बयान पर अड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, फ्लोर लीडर्स की बैठक में कई विपक्षी दलों ने इस पर भी आपत्ति जताई कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर पर संसद में बोलने की बजाए सदन के बाहर बयान क्यों दिया?

बैठक में सरकार की तरफ से एक बार फिर यह स्पष्ट किया गया कि सदन में मणिपुर पर चर्चा का जवाब गृह मंत्री अमित शाह ही देंगे। हालांकि फ्लोर लीडर्स की इस बैठक में बसपा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने अन्य विपक्षी दलों से अलग हटकर स्टैंड लेते हुए कहा कि मणिपुर पर संसद में चर्चा होनी चाहिए और विपक्षी दलों को चर्चा का इस्तेमाल सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को कटघरे में खड़ा करने के लिए करना चाहिए। बिरला ने दोनों पक्षों से बैठक में गतिरोध समाप्त करने की अपील की।

Share:

Next Post

ये दो चीजें करने से फ्लैट फुट एड़ी के दर्द में मिलती है, रा‍हत

Tue Jul 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। आपने अक्सर अपने आस-पास कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके पैर (Feet) की बनावट बाकी लोगों से थोड़ी (little) अलग होती है। ऐसे लोगों के पैर (Feet) के तलवे (soles) का आर्च (Arch) सपाट (flat) होता है, जिसे अंग्रेजी में फ्लैट फुट के नाम से भी जाना जाता है। फ्लैट […]