लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के जानकीपुरम विस्तार इलाके में ठरकपुर जागीर गांव में चोरों (Thieves) ने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) संचालक दुर्गेश मिश्रा के घर (House) को निशाना बनाया. चोरों ने घर के तीन कमरों और चार अलमारियों के ताले तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद और करीब 97 लाख रुपये कीमत के हीरे, सोने और चांदी के जेवर (Diamonds, Gold and Silver Jewellery) चुरा लिए. इतना ही नहीं, चोरों ने किचन में फ्रिज से काजू-पिस्ता निकालकर खाए और बेडरूम में बैठकर बीड़ी भी पी. घटना के समय दुर्गेश अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में थे.
जब मंगलवार देर रात दुर्गेश बेंगलुरु से लौटे और अपने घर आए तो उन्हें मेन गेट का ताला टूटा मिला. अंदर का नजारा देख वो सन्न रह गए. कमरों के ताले टूटे थे, अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था. जेवरों के बॉक्स और पर्स इधर-उधर फेंके हुए थे. सूचना पर जानकीपुरम पुलिस, एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे.
पुलिस के अनुसार, चोर करीब दो से ढाई घंटे तक घर में रुके. उन्होंने किचन से मेवे खाए और ड्राइंग रूम और बेडरूम में बीड़ी पी. जली हुई बीड़ी को फोरेंसिक जांच के लिए रखा गया है. खोजी कुत्ता मौके पर सीढ़ियों, लॉन और मेन गेट के बाहर सड़क तक गया, जिसके आधार पर पुलिस चोरों के भागने का रास्ता तलाश रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस ने कर्मचारियों, फेरीवालों, कबाड़ियों और घुमंतू दवा विक्रेताओं समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर चोरों के गिरोह का पता लगाने की कोशिश जा रही है. क्राइम ब्रांच समेत चार टीमें चोरों की तलाश में दबिश दे रही हैं. जानकीपुरम इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि चोरों ने प्लान के तहत वारदात को अंजाम दिया. मुख्य मार्ग और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. दुर्गेश ने बताया कि चोरों ने अलमारी से ढाई लाख रुपये नकद और 97 लाख रुपये के जेवर लूट लिए. पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है कि कहीं चोरों का अगला निशाना उनका घर न हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved