img-fluid

BJP के राहुल गांधी पर ‘देशद्रोह’ के आरोप को अमेरिका ने बताया निराशाजनक

December 08, 2024

डेस्क: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में गंभीर आरोप लगाए. आरोप में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को अस्थिर करने की सारी कोशिश कर रहे हैं. अपने इसी मंशा पर काम करते हुए वो अंतर्राष्ट्रीय ताकतों के साथ-साथ दूसरी खोजी मीडिया की ताकतों का सपोर्ट करते हैं. ऐसा करने के कारण वो देशद्रोही हैं. इस पर अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका की तरफ से जारी किए गए बयान में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान को बेहद निराशाजनक बताया है.

संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस, अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे के साथ है. अमेरिका के एजेंडे के तहत राहुल गांधी भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. संबित पात्रा ने फ्रांसीसी अखबार में 2 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी को देशद्रोही बताया था. उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस, OCCRP और राहुल गांधी का त्रिकोणीय कनेक्शन है.


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत देश को कुछ ताकतें तोड़ना चाहती हैं. वो इस सुंदर देश की एकता को खंडित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ये देश विरोधी ताकतें भारत को विकास की ओर बढ़ता नहीं देख सकती हैं. उन्होंने कहा कि देश की एकता और उसे तोड़ने की मंशा रखने वाले देशद्रोही ही होती हैं. मुझे राहुल गांधी को गद्दार करने में बिल्कुल भी डर नहीं लगता है. इसी बयान पर अमेरिका की तरफ से निराशा जाहिर की गई है.

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इस तरह की किसी भी गतिविधि में नहीं शामिल है. बल्कि वो फ्रीलांस करने वाले पत्रकारों और संगठनों के करियर को आगे बढ़ाने और उनके विकास के लिए काम करते हैं. लोकतांत्रिक देश में प्रेस को ऐसी स्वतंत्रता जरूर मिलनी चाहिए.

Share:

एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत के लिए बुरी खबर, WTC में छिना नंबर-1 का ताज

Sun Dec 8 , 2024
डेस्क: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved