नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और टेस्ला-स्पेसX (Tesla-SpaceX) के सीईओ एलॉन मस्क (CEO Elon Musk) के बीच जारी तनातनी अब गंभीर रूप ले चुकी है. ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि मस्क की आलोचना जारी रही तो उनकी सरकार टेस्ला और स्पेस X को दी जा रही अरबों डॉलर की सब्सिडी बंद कर देगी.
ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “उसे (मस्क) इस बात से गुस्सा है कि उसका ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सब्सिडी खत्म हो रही है… लेकिन उसे इससे भी कहीं अधिक नुकसान हो सकता है.”
हालांकि मस्क ने पहले भी सब्सिडियों को खत्म करने की बात की थी लेकिन टेस्ला को अब तक अरबों डॉलर की टैक्स क्रेडिट और सरकारी योजनाओं से फायदा हुआ हैजिसमें एक प्रमुख 7,500 डॉलर का उपभोक्ता टैक्स क्रेडिट भी शामिल है.
मंगलवार को टेस्ला के शेयर 5.5% तक गिरे
मस्क ने चेतावनी दी कि यदि ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित हो गया तो वह एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर सकते हैं और उन सांसदों के खिलाफ पैसा खर्च करेंगे जो इस बिल का समर्थन करते हैं. रिपब्लिकन ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है कि मस्क का ट्रंप के साथ बार-बार झगड़ा 2026 के मध्यावधि कांग्रेस चुनावों में उनके अवसरों को नुकसान पहुंचा सकता है. ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने मस्क की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा, “देश के वित्त की मैं देखभाल कर लूंगा.”
ट्रंप और मस्क के विवाद का असर यह रहा कि मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 5.5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. लंबे समय से टेस्ला के निवेशक और फ्यूचर फंड एलएलसी के लिए पैसे का प्रबंधन करने वाले गैरी ब्लैक ने हाल ही में टेस्ला कार की बिक्री में गिरावट के कारण अपने शेयर बेच दिए. उन्होंने बताया कि वे इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कब फिर से निवेश करना है.
ब्लैक मानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन क्रेडिट को खत्म करने से टेस्ला को नुकसान होगा. एक्स पर एक अलग पोस्ट में, ब्लैक ने कहा: “पता नहीं एलॉन मस्क को क्यों नहीं दिख रहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा लाए गए बिल की खिलाफत करने का उनको कितना नुकसान हो सकता है.”
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मस्क को अब तक जितनी सब्सिडी मिली है, उतनी शायद किसी इंसान को इतिहास में नहीं मिली… अब कोई रॉकेट लॉन्च नहीं, कोई सैटेलाइट नहीं, न इलेक्ट्रिक कारें – देश की बहुत बचत होगी.”
टेस्ला के लिए चुनौतियां
ट्रंप और मस्क की इस जंग से टेस्ला के व्यापार पर असर पड़ सकता है, खासकर तब जब कंपनी ऑटोनॉमस रोबोटैक्सी को लेकर दांव लगा रही है. यह प्रोजेक्ट राज्य और संघीय स्तर की मंजूरी पर निर्भर है. विश्लेषकों का मानना है कि ईवी टैक्स क्रेडिट हटने से टेस्ला की कमाई में 1.2 बिलियन डॉलर तक की गिरावट आ सकती है.
स्पेसX के पास करीब 22 बिलियन डॉलर के संघीय अनुबंध हैं, वहीं टेस्ला ने पिछले कुछ वर्षों में करीब 11 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू सिर्फ ग्रीन क्रेडिट बेचकर कमाया है. ये क्रेडिट वह कंपनियां खरीदती हैं जो उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं कर पातीं.
ट्रंप ने पहले भी संकेत दिया था कि वे मस्क की नागरिकता पर सवाल उठा सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मस्क को देश से निकाल देंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “देखेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved