img-fluid

वेनेजुएला में अमेरिकी सौनिकों ने किया था सीक्रेट सोनिक हथियारों का इस्तेमाल

January 22, 2026

डेस्क। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ी बात कही है। ट्रंप ने दावा किया है कि 3 जनवरी को वेनेजुएला (Venezuela) में अमेरिकी सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन (Operation) में एक सीक्रेट सोनिक हथियारों (Secret Sonic Weapons) का इस्तेमाल किया गया था। अमेरिका की ओर से की गई सैन्य कार्रवई में वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया था। यह खुलासा तब हुआ है जब इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि प्रभावित सैनिकों की नाक से खून बह रहा था और उन्हें खून की उल्टी हो रही थी।


  • न्यूज नेशन के ‘केटी पैवलिच टुनाइट’ शो में बातचीत के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि ऐसी तकनीक किसी अन्य देश के पास नहीं है। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “अमेरिका के पास ऐसे हथियार हैं जिनके बारे में किसी और को नहीं पता है” और उन्होंने इस ऑपरेशन को “एक शानदार हमला” करार दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी नागरिकों को इस हथियार की शक्ति को लेकर चिंतित होना चाहिए, तो ट्रंप ने कोई तकनीकी जानकारी दिए बिना जवाब दिया, “हां…यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं नहीं चाहता…यह किसी और के पास नहीं है। और मुझे लगता है कि इसके बारे में ज्यादा बात ना करना ही बेहतर है, लेकिन हमारे पास कुछ अद्भुत हथियार हैं।”

    इस सोनिक हथियार के इस्तेमाल की अफवाहें तब तेज हुईं जब व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने एक कथित प्रत्यक्षदर्शी (जो मादुरो के गार्ड में से एक होने का दावा करता है) का बयान शेयर किया। गवाह ने बताया कि उसने कुछ ऐसा लॉन्च होते देखा जिसे वह ठीक से समझ नहीं पाया, लेकिन यह बहुत तेज ध्वनि तरंगों जैसा लगा। उसने कहा, “अचानक मुझे लगा कि मेरा सिर अंदर से फट रहा है।” आगे उसने बताया कि इस डिवाइस की वजह से कई सैनिकों की नाक से खून बहने लगा, खून की उल्टी हुई, कई बेहोश हो गए और खड़े होने में असमर्थ हो गए।

    Share:

  • 'न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज्यादा मैंने सेल्फी दी', शशि थरूर का ट्वीट वायरल

    Thu Jan 22 , 2026
    नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20I मैचों की सीरीज बुधवार से शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि इस मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved