• img-fluid

    ‘अमेरिका के नास्त्रेदमस’ का कमला हैरिस के रनिंग मेट को लेकर बड़ा खुलासा

  • August 04, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिका के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन राष्ट्रपति चुनाव से पहले हमेशा भविष्यवाणी करते हैं। सबसे खास बात यह है कि उनकी भविष्यवाणियां अक्सर सही साबित होती हैं। पिछले 10 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में से नौ भविष्यवाणियां एकदम सही निकली हैं, जिनकी वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिली है। अब उन्होंने इस बात की भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति कौन होगा।

    रिपोर्ट के अनुसार, लिक्टमैन ने एक यूट्यूब स्ट्रीमिंग के दौरान कहा, ‘मैं नहीं सोचता कि उपराष्ट्रपति के चुने जाने पर चुनाव में कोई बदलाव आता है, मगर उपराष्ट्रपति चुनना अविश्वसनीय रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि जिन नामों की समीक्षा की गई है, वे सभी योग्य हैं। मेरे विचार से नाम घटकर दो रह गए हैं।’

    नास्त्रेदमस कहे जाने वाले शख्स ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो का नाम सुझाया है। उनका कहना है कि शैपिरो इस पद के लिए एक अच्छे विकल्प थे क्योंकि वह प्रमुख रूप से योग्य थे। वह देश के एक क्षेत्र में लोकप्रिय हैं यानी कुल मिलाकर अच्छी खासी लोकप्रियता है। वह काबिल भी हैं।


    राष्ट्रपति द्वारा इस्तीफा दिए जाने या उनके निधन की स्थिती को लेकर उन्होंने कहा, ‘सबसे जरूरी बात यह है कि क्या आप इस शख्स पर राष्ट्रपति बनने के लिए भरोसा कर पाएंगे, भगवान न करे अगर ऐसा होता है। मगर निश्चित रूप से, यह अमेरिकी इतिहास में काफी बार हुआ है। इसलिए इसे देखते हुए भी फैसला लेना चाहिए।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘किसी दिए गए राज्य से किसी को चुनना कोई गारंटी नहीं है कि आप उस राज्य को जीतने जा रहे हैं, लेकिन यदि आप किसी विशेष राज्य तक पहुंचना चाहते हैं, तो पेंसिल्वेनिया इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण राज्य है।’ भविष्यवाणी करने वाले लिक्टमैन ने कहा कि हैरिस को एक उम्मीदवार चुनना चाहिए, जो पेंसिल्वेनिया के रूप में बड़े क्षेत्र को जीतने में मदद कर सके क्योंकि इसमें 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। 1948 में हैरी ट्रूमैन के बाद से, किसी भी डेमोक्रेटिक दावेदार ने कीस्टोन राज्य के बिना चुनाव नहीं जीता है।

    Share:

    खुलासा, शादी के बंधन में बंधने को तैयार करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

    Sun Aug 4 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस 15 (bigg boss 15) की विनर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Tejasvi Prakash and Karan Kundrra) लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। करण और तेजस्वी टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं। फैंस बेसब्री से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved