img-fluid

लखनऊ में अमित शाह, बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी, अखिलेश कराएंगे कांग्रेस नेता की एंट्री

October 29, 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का भले ही औपचारिक ऐलान न हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने चुनावी अभियान तेज कर दिए हैं. सूबे की सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुंदेलखंड में खाद की किल्लत से आत्महत्या करने वाले किसान परिवार से मुलाकत कीं. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस छोड़ने वाले हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक को शुक्रवार को पार्टी में एंट्री कराएंगे.

बुंदेलखंड में प्रियंका गांधी : उत्तर प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है और बुंदेलखंड में किसान सबसे ज्यादा दिक्कतों से गुजर रहे हैं. खाद के लिए कई दिनों से लाइन में लगे रहने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और अब हताश किसानों की जान पर भी बन आ रही है. खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की तबियत खराब हो जाने से मौत हो गई तो एक अन्य किसान ने खाद संकट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. ऐसे में प्रियंका गांधी बुंदेलखंड के ललितपुर में किसान परिवार से मुलाकात किया, जो खाद की किल्लत से परेशान होकर आत्म हत्या कर ली है और दूसरे जिसकी मौत गई.

प्रियंका गांधी : प्रियंका ने गुरुवार को ट्रेन से ललितपुर जाने के लिए लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर कुलियों से मिलीं और उनकी समस्याओं को जाना. इससे पहले लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा है कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें, तो खाद नहीं, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. प्रियंका गांधी बुंदेलखंड में किसानों की हालत को लेकर योगी सरकार को घेर सकती हैं.


सियासी नब्ज की थाह लेंगे शाह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को यूपी पहुंचें हैं. दो दिन लखनऊ में प्रवास कर सूबे की चुनावी नब्ज टटोलेंगे और साथ ही बीजेपी के चुनावी रणनीति को भी धार देंगे. यूपी चुनाव से ठीक पहले अमित शाह का लखनऊ दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह लखनऊ तो कई बार आ चुके हैं, लेकिन पार्टी मुख्यालय में संगठन की बैठक लेने वह पहली बार आए हैं. मिशन-2022 को धार देने के लिए शाह पांच बड़ी बैठक करेंगे. बीजेपी संगठन पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे साथ ही जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्रदेश के सियासी हालात के फीडबैक भी लेंगे.

अमित शाह 2013 में यूपी प्रभारी के रूप में 2014 लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाली, तब सबसे पहले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर बूथ स्तर के संगठन को प्रोत्साहित किया था. इस बार भी वह लखनऊ आ रहे हैं तो सबसे पहले अवध क्षेत्र के प्रभारी और संयोजकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. शाह का फोकस इस बार सामाजिक समरसता पर रहेगा, जिसके तहत पिछड़ों और दलितों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति है. इसके अलावा बीजेपी के लिए 2017 जैसे चुनावी नतीजे दोहाराने के लिए भी प्लान बनाएंगे.

कांग्रेस नेताओं की सपा में एंट्री : प्रियंका गांधी बुंदेलखंड में खाद के किल्लत से जूझ रहे किसानों के बीच पहुंची है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव उन्हें तगड़ा सियासी झटका देने जा रहे हैं. पश्चिम यूपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक को अखिलेश यादव शुक्रवार को सपा की सदस्यता लखनऊ में दिलाएंगे.

कांग्रेस छोड़कर सपा में आने वाले दोनों ही नेता जाट समुदाय से आते हैं और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर अखिलेश की साइकिल पर सवार होने से प्रियंका गांधी को पश्चिम यूपी में सियासी तौर पर बड़ा झटका लगा है. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव प्रेस कॉफ्रेंस करके उनका पार्टी में स्वागत करेंगे और इस दौरान बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधेंगे.

Share:

  • 'दाढ़ीवाला' शख्स कासिफ खान क्रूज़ में चलता था सेक्स रैकेट: नवाब मलिक

    Fri Oct 29 , 2021
    मुंबई। ड्रग्स केस (Drugs Case) में महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) ने ‘दाढ़ीवाला’ के नाम पर लगाए नए आरोप, मंत्री द्वारा जिस ‘दाढ़ीवाले’ (Beardwala) शख्स का दावा किया था अब उसका नाम तक बता दिया है, उस शख्स का नाम कासिफ खान (Kasif Khan) है। कासिफ फैशन टीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved