मनोरंजन

Amitabh Bachchan बने FIAF अवॉर्ड को पाने वाले बने पहले भारतीय

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स अवॉर्ड्स (FIAF) से सम्मानित किया गया है। 19 मार्च शुक्रवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में हॉलीवुड फिल्ममेकर्स मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलन ने पुरस्कार प्रस्तुत किए। अमिताभ बच्चन पहले भारतीय हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है।


इन दिग्गजों ने की तारीफ : इस मौके पर हॉलीवुड फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सीज (Martin Scorsese) और क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने फिल्म धरोहर के संरक्षण के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सराहना की।

वर्चुअल हुआ समारोह : डिजिटल माध्यम से आयोजित एक समारोह में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एफआईएएफ पुरस्कार (FIAF Award 2021) से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म अर्काइव द्वारा प्रदान किया जाता है।

क्या बोले स्कॉर्सीज : इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान वीडियो मैसेज में ‘आयरिशमैन’ के डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सीज (Martin Scorsese) ने कहा कि बच्चन ने भारत की फिल्मी धरोहर को संजोने में उल्लेखनीय काम किया है।

किसने किया नॉमिनेट : 78 वर्षीय बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम एफआईएएफ संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा नॉमिनेशन किया गया था, जो फिल्म निमार्ता और आर्काइविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत की फिल्मी विरासत के संरक्षण, रेस्टोरेशन, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए समर्पित है।


इन फिल्मों में आएंगे नजर : बिग बी की बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं। उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा ‘चेहरे’ है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं। अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर ‘मेडे’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अलावा वह ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं।

Share:

Next Post

Plane पर चढ़ने के दौरान तीन बार फिसले Biden के पैर, खूब Viral हो रहा Video

Sat Mar 20 , 2021
वॉशिंगटन। क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पूरी तरह फिट हैं? ये सवाल खड़ा हुआ है सोशल मीडिया (Soshal Midiya) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) से जिसमें बाइडेन विमान (Plane) की सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति विमान की सीढ़ियों पर […]