विदेश

Plane पर चढ़ने के दौरान तीन बार फिसले Biden के पैर, खूब Viral हो रहा Video

वॉशिंगटन। क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पूरी तरह फिट हैं? ये सवाल खड़ा हुआ है सोशल मीडिया (Soshal Midiya) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) से जिसमें बाइडेन विमान (Plane) की सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति विमान की सीढ़ियों पर तीन बार गिरे। हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। तीन बार गिरने के बावजूद वह खुद को संभालते हुए विमान में पहुंचे और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इसके लिए हवा को जिम्मेदार ठहराया है।

अचानक बिगड़ गया Balance : राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को एटलांटा (Atlanta) के दौरे पर जा रहे थे, जहां उन्हें एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एटलांटा रवाना होने के लिए जब वह एयरफोर्स वन (Air Force One) के विमान में सवार होने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों पर ही लड़खड़ा गए। बाइडेन के साथ यह घटना एक नहीं बल्कि तीन बार हुई। इसलिए उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं।


Side Railing का लिया सहारा : वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइडेन विमान की सीढ़ियों पर तीन बार गिरे। गिरने के बाद वह दो बार हाथ के सहारे उठे, लेकिन तीसरी बार घुटने के बल गिर पड़े। इसके बाद राष्ट्रपति सीढ़ियों की साइड रेलिंग को पकड़कर किसी तरह ऊपर पहुंचे और विमान में बैठकर रवाना हो गए। इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है और लोग राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

White House ने दिया ये बयान : वहीं, व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जीन-पियरे ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति 100 फीसदी स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने से उनका संतुलन बिगड़ा, और कोई बात नहीं है। वह पूरी तरह फिट हैं। जीन-पियरे के अनुसार, सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त हवा का बहाव काफी तेज था। शायद इसीलिए 78 वर्षीय जो बाइडेन के कदम गलत पड़ गए और उनका संतुलन बिगड़ गया।


पिछले साल हुआ था हेयरलाइन फ्रैक्चर : वाइट हाउस प्रवक्ता ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि इस घटना के बाद बाइडेन की मेडिकल जांच की गई या नहीं। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर माह के दौरान जब बाइडेन और पालतू कुत्ते के साथ खेल रहे थे तो उनके दाहिने पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप को हराने के बाद बाइडेन ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की कमान संभाली थी।

Share:

Next Post

45 से 59 की उम्र के लोग भी डॉक्टरी सर्टिफिकेट के बाद लगवा सकेंगे वैक्सीन

Sat Mar 20 , 2021
– कलेक्टर ने लिया इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने का प्रण – वैक्सीनेशन का महाभियान, हर दिन 5० हजार को लगेंगे टीके, टीकाकरण के लिए इंदौर में 211 अस्पताल चिह्नित – घर-घर से लोगों को निकालेगी 1500 अधिकारियों की टीम, प्रायवेट 76, सरकारी 135, विधायक भी जुटेंगे इंदौर। कलेक्टर मनीषसिंह ((Collector Manish Singh) ने अब बढ़ते कोरोना […]