img-fluid

अमिताभ बच्चन को नहीं पसंद था ‘कजरा रे’ गाना, शूट ना करने की दी थी सलाह, जानें

May 24, 2025

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, (bollywood actor amitabh bachchan)ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) का गाना कजरा रे बॉलीवुड के सबसे पसंद किया जाने वाला आइटम सॉन्ग(Item Song) है। इस गाने के बोल से लेकर अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक के डांस स्टेप्स तक लोगों को खूब पसंद आए थे। आज भी ये गाना पार्टियों की जान है। पर क्या आप जानते हैं जब ये गाना बन रहा था तब अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ये गाना शूट नहीं किया जाना चाहिए, ये गाना चलेगा नहीं।

अमिताभ को नहीं पसंद आया था कजरा रे


बंटी और बबली फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में बताया, “मैंने जब इस गाने का आठ सेकेंड का रिफ सुना तो मुझे पता था कि गाना कमाल करने वाला है, लेकिन यश राज ने इसे लास्ट नंबर दिया था…कि ये सबसे कम पॉपुलर होगा। अमित जी ने कहा था कि ये गाना शूट ही मत करो।”

अमिताभ को लगा था नहीं चलेगा गाना

हालांकि, शाद को गाने की क्षमता पर भरोसा था। शाद ने आगे कहगा, “मैंने जब उन्हें (अमिताभ) बुलाया था (गाना) सुनने के लिए…तब उन्होंने कहा था कि ये नहीं चलेगा।” डायरेक्टर ने बताया कि गाने को लेकर अमिताभ बच्चन के क्रिएटिव फीडबैक थे। शाद ने कहा, “उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की…सभी हिस्सों में जहां से वो शुरू होता है। मैं चाहता था कि अमिताभ बच्चन वो गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और वो शंकर महादेवन से वो गवाना चाहते थे।”

अमिताभ ने मांगी थी माफी

शाद ने कहा कि गाने के रिलीज के बाद गाने की लोकप्रियता बढ़ती गई। इसके बाद एक टीवी चैनल ने उस गाने को ‘सॉन्ग ऑफ द डेकेड’ बताया। शाद ने बताया, “तभी अमित जी का मुझे मैसेज आया कि मुझे माफ करिएगा, मैंने गाने को लेकर शंका जताई थी।”

Share:

  • "गगनयान वर्ष": ISRO के लिए साल 2025 बेहद अहम, दिन-रात युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी

    Sat May 24 , 2025
    कोलकाता। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization- ISRO) के प्रमुख वी. नारायणन (V. Narayanan) ने 2025 को “गगनयान वर्ष” घोषित करते हुए इसे इसरो के लिए बेहद अहम साल बताया है। उन्होंने कहा कि अब तक 7200 टेस्ट पूरे किए जा चुके हैं और करीब 3000 टेस्ट अभी बाकी हैं। इस समय गगनयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved