नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, (bollywood actor amitabh bachchan)ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) का गाना कजरा रे बॉलीवुड के सबसे पसंद किया जाने वाला आइटम सॉन्ग(Item Song) है। इस गाने के बोल से लेकर अमिताभ, ऐश्वर्या और अभिषेक के डांस स्टेप्स तक लोगों को खूब पसंद आए थे। आज भी ये गाना पार्टियों की जान है। पर क्या आप जानते हैं जब ये गाना बन रहा था तब अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ये गाना शूट नहीं किया जाना चाहिए, ये गाना चलेगा नहीं।
अमिताभ को नहीं पसंद आया था कजरा रे
बंटी और बबली फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में बताया, “मैंने जब इस गाने का आठ सेकेंड का रिफ सुना तो मुझे पता था कि गाना कमाल करने वाला है, लेकिन यश राज ने इसे लास्ट नंबर दिया था…कि ये सबसे कम पॉपुलर होगा। अमित जी ने कहा था कि ये गाना शूट ही मत करो।”
अमिताभ को लगा था नहीं चलेगा गाना
हालांकि, शाद को गाने की क्षमता पर भरोसा था। शाद ने आगे कहगा, “मैंने जब उन्हें (अमिताभ) बुलाया था (गाना) सुनने के लिए…तब उन्होंने कहा था कि ये नहीं चलेगा।” डायरेक्टर ने बताया कि गाने को लेकर अमिताभ बच्चन के क्रिएटिव फीडबैक थे। शाद ने कहा, “उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की…सभी हिस्सों में जहां से वो शुरू होता है। मैं चाहता था कि अमिताभ बच्चन वो गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और वो शंकर महादेवन से वो गवाना चाहते थे।”
अमिताभ ने मांगी थी माफी
शाद ने कहा कि गाने के रिलीज के बाद गाने की लोकप्रियता बढ़ती गई। इसके बाद एक टीवी चैनल ने उस गाने को ‘सॉन्ग ऑफ द डेकेड’ बताया। शाद ने बताया, “तभी अमित जी का मुझे मैसेज आया कि मुझे माफ करिएगा, मैंने गाने को लेकर शंका जताई थी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved