डेस्क। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अकसर अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में एक खूबसूरत पोस्ट की है। पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की इसलिए तारीफ की कि वह न सिर्फ उनके बेटे (Son) हैं बल्कि वह एक अभिनेता (Actor) भी हैं और अपने काम से उन्होंने इज्जत (Respect) कमाई है।
अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लाइन से शुरूआत करते हुए लिखा ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए लिखा ‘उन्होंने फिल्मों में मुश्किल रोल किया। उन्होंने अभिनय करने की हिम्मत की और पहचान बनाई।’
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ को अपना समर्थन दिया। इस फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज हुआ था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘अभिषेक के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं। आपका अलग-अलग तरह की फिल्मों में अलग-अलग तरह का रोल चुनना और कामयाब होना बहुत अच्छा है। आपको प्यार और आशीर्वाद’।
बता दें कि अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ का शनिवार को ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जिसकी याददाश्त चली गई है। फिल्म एक लापता शख्स की कहानी पर बनी है, जिसका नाम है कालीधर। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कालीधर की तलाश की जा रही है और कालीधर खुशी की तलाश में घर से निकल चुका है। उसकी खोज जारी है। इसके बाद उन्हें एक छोटा दोस्त मिलता है। फिल्म की कहानी इसी के आस-पास घूमती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved