img-fluid

अस्पताल में दादी को सूई लगते देख तीन साल की बच्ची घबराई, हो गई थी लापता

June 22, 2025

 

  • परिजन खोजते रहे, रात में पुलिस का फोन आया कि तुम्हारी बच्ची को एक महिला थाने लेकर आई

इन्दौर। एक अस्पताल भर्ती दादी को सूई लगते देख बच्ची रूम से बाहर आ गई और लापता हो गई थी। बच्ची खजराना की एक महिला को मिली, जिसके बाद महिला उसे देर रात को पुलिस के पास लेकर पहुंची और पुलिस ने बच्ची के परिजन से संपर्क कर बच्ची को उन तक पहुंचाया।

लसूडिय़ा थाने में कल रामजी पिता दादूराम राठौर निवासी तुलसीनगर ने केस दर्ज करवाया था कि गुलाबबाग के श्री सांई अस्पताल से उनकी 3 साल की बच्ची लापता हो गई थी। दरअसल अस्पताल में रामजी की माता सुनीतादेवी भर्ती थी। कल डॉक्टर ने जैसे ही सुनीतादेवी को इंजेक्शन लगाया तो सूई के डर के मारे रामजी की तीन साल की बच्ची उस रूम से बाहर आ गई और अकेली ही वहां से निकलते हुए खजराना इलाके में चली गई। बच्ची के लापता होने पर रामजी और उसका परिवार चिंतित हो गया। लसूडिय़ा थाने में केस दर्ज करवाने के बाद वे दिनभर अस्पताल में ही रुके, ताकि बच्ची लौटकर आ जाए। उधर अकेली बच्ची के अपहरण और उसके साथ अनहोनी की भी शंका जाहिर की जाने लगी, लेकिन रात को एक महिला उस बच्ची को लेकर खजराना थाने पहुंची और बच्ची के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के परिजन से संपर्क किया और बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता तक पहुंचाया।

13 साल की नाबालिग का पता नहीं चला

उधर न्यू हीरानगर भानगढ़ रोड के रहने वाले एक परिवार की 13 साल की बेटी भी लापता हो गई। उसका परिवार जबलपुर जिले के एक गांव का रहने वाला है। परिजन ने बच्ची की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो वे हीरानगर थाने में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंचे। शहर में पिछले दिनो भी कई बच्चे-बच्चियां लापता हुए थे, जिनकी पुलिस खोज में है।

Share:

  • आंध्रप्रदेश में 15 साल की लड़की से दो साल तक सामूहिक दुष्कर्म, 13 गिरफ्तार

    Sun Jun 22 , 2025
    एडगुराल्लापल्ली (आंध्र प्रदेश). आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां श्री सत्या जिले में 15 वर्षीय दलित लड़की (dalit girl) से दो साल तक कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार (13 arrested) किया गया है। जघन्य अपराध 9 जून को तब सामने आया, जब लड़की गर्भवती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved