डेस्क: राष्ट्रपति बनाने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अमेरिका से फिर अवैध प्रवासीय भारतीयों की टोली भारत वापस आने वाली है. USA ने डिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इससे पहले जो अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर जो अमेरिकी फ्लाइट आई थी, जिसमें 104 लोग थे. यह फ्लाइट अमृतसर लैंड हुई थी.
रिपोर्ट में बताया, USA में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से भरा एक और प्लेन शनिवार (15 फरवरी, 2024) को अमृतसर पहुंच रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने भारतीय आएंगे. सूत्रों ने बताया कि दूसरी उड़ान 15 फरवरी को अमृतसर पहुंचेगी, उसके कुछ दिन बाद एक और उड़ान आएगी.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि अमृतसर में निर्वासन विमानों को उतारने का फैसला एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा राज्य को बदनाम करने का प्रयास है. इंडिया टुडे ने उनके हवाले से कहा, “हरियाणा या गुजरात क्यों नहीं? यह स्पष्ट रूप से भाजपा द्वारा पंजाब की छवि खराब करने का प्रयास है. इस विमान को अहमदाबाद में उतरना चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved