
पुणे: पुणे (Pune) में हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. ससेक्स यूनिवर्सिटी (Sussex University) से ग्रेजुएशन करने वाले दलित युवक (Dalit Youth) प्रेम बिरहाड़े (Prem Birhade) को लंदन (London)के हीथ्रो हवाई अड्डे पर नौकरी नहीं मिल सकी. वजह है उनके पुराने कॉलेज का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) से इनकार करना.
प्रेम बिरहाड़े ने पुणे के मॉडर्न कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से 2020-2024 के दौरान पढ़ाई पूरी की थी. जब उन्हें ब्रिटेन में नौकरी के लिए दस्तावेज जमा करने थे, तो कॉलेज ने उनका जाति प्रमाणपत्र वैरिफाई करने से साफ इनकार कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि जब प्रेम पहले ब्रिटेन गए थे, तब भी यही कॉलेज उनका जाति प्रमाणपत्र मान चुका था. अब नौकरी के लिए फिर वही दस्तावेज़ मांगा गया, तो कॉलेज ने मना कर दिया.
प्रेम का कहना है कि उनका संघर्ष सिर्फ़ उनका नहीं है. वे सोशल मीडिया पर कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं और कई लोगों को अपने अनुभव के बारे में बता रहे हैं. उनके बयानों से कॉलेज की छवि पर असर पड़ रहा है. प्रेम बताते हैं कि कॉलेज प्रशासन ने पहले भी उनके व्यवहार को लेकर कई शिकायतें दर्ज की थीं. इसलिए कॉलेज ने नियमों के तहत उन्हें रेफरेंस देने से इनकार किया.
मॉडर्न कॉलेज ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि प्रेम के आरोपों की वजह से छात्रों में भ्रम और कॉलेज की छवि पर असर पड़ रहा है. कॉलेज का कहना है कि उन्होंने नियमों के अनुसार कदम उठाया है और किसी तरह की जातिगत भेदभाव की बात सही नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved