मनोरंजन

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई अनीता हसनंदानी

बॉलीबुड में इस समय सबसे ज्‍यादा सिलिब्रिटी एक दूसरे का दामन थामते नजर आ रहे हैं तो वही दूसरी ओर कुछ अभिनेत्रियां बेबी बंप भी बनी हुई हैं। उनमें से आज एक और नाम जुड़ गया है। एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। अनीता सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रही हैं। कभी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो तो कभी बेबी शावर पार्टी सेलिब्रेशन फोटोज। प्रेग्नेंसी जर्नी का हिस्सा वह इस तरह फैन्स को भी बना रही हैं। हाल ही में अनीता हसनंदानी ने खुद की ब्लैक मोनोकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है।

अनीता हसनंदानी फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, “सभी गलत समझते हैं। हम महिलाएं असली हीरोज होती हैं, खत्म कहानी।” अनीता हसनंदानी ने स्लिव्ज वाली ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई है। अनीता हसनंदानी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।
अनीता ने हाल ही में बताया था कि अगर बेटा होता है तो हम उसका नाम रवि रखेंगे। इसकी वजह बताते हुए अनीता ने कहा था, ‘रोहित के पिता का नाम रवि था। प्रेग्नेंसी की खबर आने के कुछ ही दिन बाद रोहित के पिता अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके कुछ दिन बाद उनका देहांत हो गया था। रोहित का मानना है कि उसके पिता बच्चे के रूप में दोबारा वापस आ रहे हैं। अगर बेटा होता है तो हम उसका नाम रवि रखेंगे।’

अनीता ने 39 की उम्र में मां बनने पर कहा था, ‘मेरे दिमाग में कभी उम्र को लेकर बात नहीं आई। कई लोगों ने मुझसे कहा कि यह बहुत ही मुश्किल होगा, लेकिन जैसे ही मैंने नैचुरल तरीके से कन्सीव किया तो मुझे अहसास हुआ कि उम्र तो बस एक नंबर है।’

अनीता ने बताया था कि आपको बस मेंटली और फिजिकली फिट होना चाहिए। जो नसीब में लिखा होता है, वह तो होता ही है। आज मैं और रोहित मेंटली और आर्थिक रूप से सेटल हैं, इसलिए हम बच्चे के लिए तैयार हो गए। अनीता से जब पूछा गया था कि इस खबर को सुनने के बाद उनके परिवार का कैसा रिएक्शन था? तो उन्होंने कहा था, ‘वे सभी इमोशनल हो गए और साथ ही खुश भी। उनके मिक्स्ड इमोशन्स थे, लेकिन खुश ज्यादा थे।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति आज देंगे डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020

Wed Dec 30 , 2020
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020 प्रदान करेंगे। यह पहली बार है कि डिजिटल इंडिया अवार्ड की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हुई है जिसमें आवेदन, चयन और पुरस्कार कार्यक्रम तीनों शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र ई-गवर्नेंस और […]