बड़ी खबर

राष्ट्रपति आज देंगे डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020 प्रदान करेंगे। यह पहली बार है कि डिजिटल इंडिया अवार्ड की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हुई है जिसमें आवेदन, चयन और पुरस्कार कार्यक्रम तीनों शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र ई-गवर्नेंस और डिजिटल बदलाव के तहत सरकारी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए द्विवार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित करती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद इस वर्चुअल आयोजन में शामिल होंगे। वर्जुअल कार्यक्रम में विज्ञान भवन, गुजरात, कोलकाता और चेन्नई से लोग शामिल होंगे।

Share:

Next Post

शर्टलेस अवतार में फिर बाइसेप्स दिखाते नजर आए भाईजान

Wed Dec 30 , 2020
सुपरस्टार सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस तस्वीर को खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। तस्वीर में सलमान खान शर्टलेस अवतार में बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर […]