img-fluid

जम्मू में एक और धमाका, राहूुल की सुरक्षा बढ़ाई

January 22, 2023

जम्मू। जम्मू (Jammu) में कल शाम हुए एक के बाद एक तीन धमाकों ( blasts) के बाद देर रात सिंधारा इलाके में भी जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। इन धमाकों के बाद यहां निकल रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


धमाकों की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है। प्रारंभिक जांच में इन धमाकों के पीछे लश्कर-ए-तोइबा का हाथ माना जा रहा है। पहला धमाका नरवल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ था। आतंकवादियों की मंशा यहां पिछले दिनों डंगरी में हुए हमले की तर्ज पर बम धमाके करना थे। डंगरी में बम धमाकों के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। उधर इन धमाकों के बाद गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखने के निर्देश जारी किए, साथ ही उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।


सुरक्षा को लेकर उपराज्यपाल ने बुलाई आपात बैठक
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने के पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की आशंका व्यक्त की थी। वहीं देर रात जम्मू में एक के बाद एक तीन धमाकों के बाद आज जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में पुलिस, सेना और खुफिया विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि सुरक्षा कड़ी करते हुए अब थ्री लेयर सुरक्षा दी जाएगी, जिसमें पहली लेयर में सेना, दूसरी में कमांडो और तीसरे में पुलिस अधिकारी रहेंगे।

Share:

  • जिला अस्पताल की तल मंजिल बनकर तैयार, 10 बेड और लेबर रूम के साथ शुरू होगा इलाज

    Sun Jan 22 , 2023
    कोकिला बेन अस्पताल की व्यवस्था अपनाएंगे, सीटी स्कैन और एमआरआई का कंट्रोल एक रूम में इन्दौर। तीन साल से निर्माण कार्य के खत्म होने का इंतजार कर रहे मरीजों को अब जिला अस्पताल में भी इलाज मिल सकेगा। 10 बेड और लेबर रूम के साथ नई बिल्डिंग की तल मंजिल पर इलाज शुरू हो जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved