22 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. मप्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, छह जनवरी को होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव की तैयारियां (Preparations for Lok Sabha elections) प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने आगामी छह जनवरी 2024 को प्रकाशित होने वाली फोटो निर्वाचक नामावली (photo electoral roll) के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में निर्वाचन सदन भोपाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जिलों के उपजिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान राजन ने कहा कि 6 जनवरी को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा, ऐसे में सभी जिले लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम न हो। जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है, वहां पर सहायक मतदान केंद्र बनाएं जाने का प्रस्ताव भेजें। इसके साथ ही जहां पर मतदान भवन जीर्णशीर्ण है, उनकी जगह पर दूसरा मतदान केंद्र बनाए जाने का भी प्रस्ताव उपलब्ध कराए। स्टैंडिंग कमेटी को भी इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कुछ ऐसे मतदान केंद्र भी होंगे जिनकी दूरी दो किमी से अधिक है, उसका भी प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

2. 5 नई वंदे भारत को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing)के जरिए आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat trains)को हरी झंडी (green flag)दिखा सकते हैं। वंदे भारत ट्रेनें अयोध्या-दिल्ली, वैष्णवो देवी-दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों के बीच चलाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुल-पुश तकनीक वाली अमृत भारत नामक दो ट्रेन भी रवाना करेंगे। अमृत भारत ट्रेन पहली बार पटरियों पर दौड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष व सीईओ जय वर्मा सिन्हा गत दिवस अयोध्या रेलवे स्टेशन व अन्य रेल परियोजना का मौका मुआयाना किया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या राम मंदिर थीम पर बने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्धाटन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या कार्यक्रम में मोदी कुल आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

3. इमरान खान को मिली जमानत, महमूद कुरैशी को भी PAK सुप्रीम कोर्ट से राहत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) को बेल मिल गई है. उनके साथ पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी को भी जमानत मिल गई है. इमरान और कुरैशी दोनों ही साइफर केस में आरोपी थे. दोनों को 10-10 लाख पाकिस्तानी रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई है. दोनों नेताओं की जमानत का आदेश सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने दिया है. साइफर केस कुछ राजनयिक दस्तावेजों से जुड़ा केस है, जिसमें इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से डिप्लोमेटिक डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया था. गुप्त दस्तावेज को सार्वजनिक करके देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया. पाकिस्तान की जांच एजेंसी का दावा है कि इमरान खान ने संबंधित डिप्लोमेटिक डॉक्यूमेंट्स सरकार को वापस नहीं किए. स्पेशल कोर्ट (ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट) ने साइफर केस का नए तरीके से पिछले हफ्ते ही ट्रायल शुरू किया था. इमरान खान और महमूद कुरैशी को केस 13 दिसंबर को फिर से शामिल किए जाने के बाद अदियाला जेल में यह ट्रायल चलाया गया, जहां इमरान खान बंद हैं. दोनों नेताओं को केस में सबसे पहले 23 अक्टूबर को शामिल किया गया था. दोनों ने कोर्ट के सामने आरोप कबूल नहीं किया था. ट्रायल अदियाला जेल में ही चल रहा था और चार गवाहों ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया था लेकिन इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने ट्रायल को किसी कारण से खारिज कर दिया था.

4. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नारा, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए बीजेपी ने अपना नारा तैयार कर लिया है. पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए ‘सपने नहीं हकीतत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’ का नारा गढ़ा है. बीजेपी ने ये नारा ऐसे समय पर चुना है जब पार्टी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में शुक्रवार से ही शुरू होनी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता हिस्सा लेंगे.

5. इजरायली सेना ने कर दिया हमास का खेल खत्म! गाजा युद्ध में मारे गए 20 हजार से अधिक फिलिस्तीनी

हमास को इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला करना इतना भारी पड़ जाएगी, इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की रही होगी। इजरायली सेना ने गाजा पर इतने बम और मिसाइल बरसाए हैं कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक में गगनचुंबी इमारतें और खूबसूरत शहर श्मशान में बदल चुके हैं। अब यहां सिर्फ बिल्डिंगों के खंडहरों का अवशेष ही बचा है। इजरायली सेना के कहर में गाजा में मौतों का ऐसा तांडव हुआ है, जिसके बारे में सुनकर ही रूह कांप जाएगी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली हमले में गाजा में अब तक 20 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच युद्ध में गाजा पट्टी में 20,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इज़रायली अधिकारियों के अनुसार हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमले का नेतृत्व किया, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए। इज़रायल की सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गाजा पर चौतरफा बमबारी और जमीनी आक्रमण किया। इससे गाजापट्टी में लगभग 100 लोगों में से कम से कम को 1 को मार डाला है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार तड़के कहा कि 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में 20,057 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

6. बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री पुरस्कार, सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान

भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह (Sanjay Singh is the new president of Indian Wrestling Federation.) के नाम ऐलान होने के बाद से लगातार कई भारतीय कुश्ती खिलाड़ी उनका विरोध करतेह हुए नजर आए हैं, जिसमें सबसे पहले साक्षी मलिक ने जहां कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था, तो वहीं ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी अब अपने पद्म श्री पुरस्कार को लौटाने का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा बयान भी जारी किया है।

7. ‘खरगे को कोई नहीं जानता, नीतीश कुमार बनेंगे पीएम’, JDU विधायक के बयान से मची सियासी हलचल

इंडिया गठबंधन (india alliance) की चार बैठकें संपन्न की जा चुकी हैं। वहीं चौथी बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। टीएमसी और आम आदमी पार्टी की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। हालांकि नीतीश कुमार इस बैठक से जल्दी ही बाहर निकल गए और फिर चर्चाएं यह भी हुईं कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में सबकुछ ठीक नहीं रहा। इन सब के बीच अब नीतीश सरकार के एक विधायक का बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि खरगे को कौन जानता है। नीतीश कुमार ही पीएम बनेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक बयान में भागलपुर की गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि ‘पब्लिक नहीं मानेगी। खरगे-फरगे का नाम नहीं जानता है। अभी नाम बोले हैं तो हम सुने हैं। जानता भी नहीं हूं कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं खरगे जी। आप बोले तो हम जान गए। आगे उन्होंने कहा कि उनको कोई नहीं जानता है। बड़े मुख्य-मुख्य लोग उन्हें जानते होंगे, लेकिन आम पब्लिक नहीं जानता है। आम पब्लिक नीतीश कुमार को जानता है। नीतीश कुमार प्राइम मिनिस्टर बनेंगे और सब कोई नीतीश कुमार को जानता है। पूरा हिन्दुस्तान जानता है, खरगे को नहीं जानता है।’

8. कर्नाटक में जल्द हटेगा हिजाब प्रतिबंध? CM सिद्धारमैया ने कही ये बात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि राज्य सरकार हिजाब प्रतिबंध वापस ले लेगी (State government will withdraw hijab ban)। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह प्रतिबंध सबसे पहले 2022 में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा लगाया गया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा पर “लोगों को विभाजित करने और कपड़े, पोशाक, जाति के आधार पर समाज को विभाजित करने” का आरोप लगाया। उन्होंने कन्नड़ में ट्वीट किया, ”मैंने हिजाब बैन को वापस लेने के लिए कहा है।”

9. अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा तीसरा समन, 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

शराब घोटाला केस (liquor scam case) में दिल्ली सरकार (Delhi government) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब इस मामले की आंच सीएम केजरीवाल तक पहुंच गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) उन्हें एक के बाद एक समन भेज रहा है, लेकिन केजरीवाल अब तक एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. सीएम केजरीवाल को अब ईडी ने तीसरा समन जारी कर दिया (ED issued third summons) है, और उन्हें तीन जनवरी को पेश होने को कहा है. गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंच चुके हैं और यहां 10 दिनों तक साधना में रहने वाले हैं. इससे पहले केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीते बुधवार को विपश्यना के लिए गए थे. वह होशियारपुर के महिलावली गांव स्थित धम्म ध्वज विपश्यना साधना केंद्र में 10 दिनों के लिए साधना करेंगे. दिल्ली के सीएम पहले से तय विपश्यना कार्यक्रम में 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे. इसी वजह से वह 21 दिसंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्हें ईडी ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था.

10. अब गुजरात की गिफ्ट सिटी में पी सकेंगे शराब, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

शराबबंदी वाले राज्य गुजरात (liquor ban state gujarat) में सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को गुजरात सरकार (Gujarat government) ने शराब को लेकर बड़ा फैसला लिया। जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी में वाइन एंड डाइन वाले क्लब, होटल और रेस्टोरेंट्स (Wine and dine clubs, hotels and restaurants) में शराब पीने की अनुमति दी है। गुजरात सरकार के आदेश के अनुसार, GIFT सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और मालिकों (All employees and owners) को इसके लिए ‘एक्सेस परमिट’ दिया जाएगा। इसके अलावा, हर कंपनी के ऑथराइज विजिटर्स को भी ये परमिट देने का प्रावधान किया गया है। ऑथराइज विजिटर्स को उस कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्थायी परमिट वाले ऐसे होटलों, रेस्तरां और क्लबों में शराब का सेवन करने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि GIFT सिटी में स्थित या इसके आसपास होटल, रेस्तरां, क्लब वाइन और डाइन सुविधा यानी FL3 लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। गुजरात सरकार के मुताबिक, गिफ्ट सिटी के आधिकारिक तौर पर सेवारत कर्मचारी और आधिकारिक तौर पर आने वाले आगंतुक होटल, क्लब और रेस्तरां में शराब का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, आदेश में ये भी कहा गया है कि होटल, क्लब, रेस्तरां शराब की बोतलें नहीं बेच सकेंगे।

Leave a Comment