बड़ी खबर

अब गुजरात की गिफ्ट सिटी में पी सकेंगे शराब, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। शराबबंदी वाले राज्य गुजरात (liquor ban state gujarat) में सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को गुजरात सरकार (Gujarat government) ने शराब को लेकर बड़ा फैसला लिया। जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (GIFT) सिटी में वाइन एंड डाइन वाले क्लब, होटल और रेस्टोरेंट्स (Wine and dine clubs, hotels and restaurants) में शराब पीने की अनुमति दी है। गुजरात सरकार के आदेश के अनुसार, GIFT सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और मालिकों (All employees and owners) को इसके लिए ‘एक्सेस परमिट’ दिया जाएगा। इसके अलावा, हर कंपनी के ऑथराइज विजिटर्स को भी ये परमिट देने का प्रावधान किया गया है। ऑथराइज विजिटर्स को उस कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्थायी परमिट वाले ऐसे होटलों, रेस्तरां और क्लबों में शराब का सेवन करने की अनुमति दी जा सकती है।

इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि GIFT सिटी में स्थित या इसके आसपास होटल, रेस्तरां, क्लब वाइन और डाइन सुविधा यानी FL3 लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। गुजरात सरकार के मुताबिक, गिफ्ट सिटी के आधिकारिक तौर पर सेवारत कर्मचारी और आधिकारिक तौर पर आने वाले आगंतुक होटल, क्लब और रेस्तरां में शराब का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, आदेश में ये भी कहा गया है कि होटल, क्लब, रेस्तरां शराब की बोतलें नहीं बेच सकेंगे।


गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी गुजरात के गांधीनगर जिले में स्थित बिजनेस सिटी है। अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसकी दूरी 20 किलोमीटर है। इसे भारत की पहली ऑपरेशनल ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है। इसमें इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर भी मौजूद होगा। इसे गुजरात सरकार ने ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में प्रचारित किया है।

माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 में ‘गिफ्ट सिटी’ का सपना देखा था। पिछले साल पीएम मोदी ने यहां भारत के पहले आईटी सेवा केंद्र और इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का उद्घाटन किया था। इसे हाईटेक और स्मार्ट सिटी के रूप में भी जाना जाता है। पहले इसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे स्मार्ट सिटी के रूप में बदल दिया। बताते चलें कि गुजरात जब 1960 में महाराष्ट्र से अलग होकर अलग राज्य बना, तब से ही यहां शराबबंदी लागू है।

Share:

Next Post

22 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Fri Dec 22 , 2023
1. मप्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, छह जनवरी को होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव की तैयारियां (Preparations for Lok Sabha elections) प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने आगामी […]