बड़ी खबर

5 नई वंदे भारत को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात

नई दिल्‍ली (New Dehli) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing)के जरिए आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat trains)को हरी झंडी (green flag)दिखा सकते हैं। वंदे भारत ट्रेनें अयोध्या-दिल्ली, वैष्णवो देवी-दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों के बीच चलाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुल-पुश तकनीक वाली अमृत भारत नामक दो ट्रेन भी रवाना करेंगे। अमृत भारत ट्रेन पहली बार पटरियों पर दौड़ेगी।


प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष व सीईओ जय वर्मा सिन्हा गत दिवस अयोध्या रेलवे स्टेशन व अन्य रेल परियोजना का मौका मुआयाना किया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या राम मंदिर थीम पर बने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्धाटन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या कार्यक्रम में मोदी कुल आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी जिन वंदे भारत एक्सप्रेस दो दिखाएंगे हरी झंडी उनमें अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-वैष्णवो देवी, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई, कोयंमबटूर-बेंगलुरु आदि के बीच में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।

अमृत भारत को भी करेंगे रवाना

अमृत भारत ट्रेनें नई दिल्ली-दरभंगा, मालदा-बेंगलुरु के बीच चलने की संभावना है। विदित हो कि अमृत भारत ट्रेनें श्रमिकों-कामगारों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा आदि राज्यों से आंध्र प्रदेश, तेलगाना, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र्र आदि राज्यों के बीच 150 से अधिक अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना है।

मांग के अनुसार अमृत भारत में एसी-1,2,3 कोच वाली ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें राजधानी-शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर अधिकतम 130 प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेंगी। पुल-पुश तकनीक होने के कारण इनकी औसत रफ्तार राजधानी-शताब्दी से अधिक होगी। अमृत भारत ट्रेन का किराया आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से 10-15 फीसदी अधिक रहेगा।

Share:

Next Post

कुश्ती महासंघ चुनाव में CM मोहन यादव को मिले सिर्फ 5 मत, उपाध्यक्ष पद का मुकाबला हारे

Fri Dec 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । मोहन यादव (Mohan Yadav)को भले ही मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री (Chief Minister)के रूप में चुना (chose)गया हो, लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का पदाधिकारी बनने की उनकी महत्वाकांक्षा गुरुवार को पूरी नहीं हुई। पूर्व पहलवान और मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के प्रमुख, मोहन यादव नई दिल्ली में हुए भारतीय […]