बड़ी खबर

महंगी हो जाएंगी डीजल की गाड़िया, नितिन गडकरी का 10% जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में डीजल की गाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके. नितिन गडकरी ने डीजल से चलने वाले इंजनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा है. नितिन गडकरी ये बात सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के एक कार्यक्रम में कही. हालांकि बाद में उन्होंने इसे लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए साफ किया कि सरकार हाल-फिलहाल में इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है.


डीजल गाड़ियों को करो ‘बाय-बाय’
नितिन गडकरी का कहना है कि ऑटो इंडस्ट्री को इस बारे में खुद से एक्शन लेना चाहिए. डीजल गाड़ियों को ‘बाय-बाय’ कह देना चाहिए. नहीं तो सरकार उन पर इतना टैक्स बढ़ा देगी कि आपके लिए उन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा.

साल 2014 से अब तक देश में डीजल कारों की संख्या गिरी है. नौ साल पहले ये कुल कारों का करीब 33.5 प्रतिशत थीं, जो अब घटकर 28 प्रतिशत रह गई हैं. गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार के इस कदम का मकसद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को डीजल से हटाकर साफ और स्वच्छ ईंधन विकल्प पर तेजी से मोड़ना है.

बाद में नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा कि सरकार 2070 तक ‘कार्बन नेट जीरो’ का लक्ष्य रखा है.साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाने का लक्ष्य तय किया है, क्योंकि डीजल जैसे खतरनाक ईंधन बड़ी मात्रा में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा पर्यावरण हितैषी ईंधन विकल्पों को अपनाने पर जोर दिया जाए.

Share:

Next Post

सीएम ने किया वन कर्मियों के बलिदान को किया याद

Tue Sep 12 , 2023
राज्य वन शहीद स्मारक का लोकार्पण भोपाल। । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नए वन भवन परिसर में वन शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। यह स्मारक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान हुए वनकर्मियों के स्मरण में बनाया गया है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने भोपाल के चंदनपुरा में बने नगरवन का भी […]