बड़ी खबर

‘सनातन का विरोध I.N.D.I.A. अलायंस की सोची समझी रणनीति’, जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा

नई दिल्ली: सनातन धर्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर डीएमके को तो घेर ही रही है. साथ ही साथ वह कांग्रेस पर भी हमलावर हो रही है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे ने भी सनातन पर टिप्पणी की है. उनके बयान से बीजेपी और भी ज्यादा हमलावर हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सनातन धर्म का विरोध I.N.D.I.A. अलायंस की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की दो दिवसीय बैठक हुई. उसके ठीक दो दिन बाद डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान आता है. उन्होंने कहा कि उदयनिधि के बाद प्रियांक खरगे भी सनातन पर आघात पहुंचाते हैं. आज डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने ये बात स्वीकार की है कि I.N.D.I.A. अलांयस का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया है. ये सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.


‘मोहब्बत की दुकान से क्यों बिक रहा नफरत का सामान’
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को I.N.D.I.A. अलांयस को इस बयान पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए. इनको बताना चाहिए कि क्या संविधान में किसी धर्म के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. अलांयस, कांग्रेस पार्टी, सोनिया और राहुल को ये बताना चाहिए कि मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये नफरत का एक मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है. उनका एजेंडा बांटो और राज करो का है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, दो सितंबर को तमिलनाडु में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों के लिए सनातन धर्म जिम्मेदार है, इसलिए इसे खत्म करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह डेंगू, मलेरिया और कोरोना को खत्म किया जाता है, ठीक ऐसे ही सनातन को समाज से पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.

अभी उदयनिधि के बयान को लेकर विवाद चल ही रहा था कि कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने ये कह दिया कि जो धर्म समानता को बढ़ावा नहीं देता है या फिर इंसान होने का सम्मान मिलना सुनिश्चित नहीं कर पाता है, वो मेरे मुताबिक धर्म ही नहीं है. अभी तक जो बीजेपी सिर्फ डीएमके को घेर रही थी, वो हमलावर होते हुए फिर कांग्रेस को भी घेरने लगी. अब बीजेपी ने इस बड़ा मुद्दा बना लिया है और पूरे विपक्ष को ही घेर लिया है.

Share:

Next Post

फर्जी बिल लगाकर निकाल रहे सरकारी पैसा

Tue Sep 12 , 2023
नटेरन पंचायत का मामला, की शिकायत विदिशा। पंचायत नटेरन में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमित्ताओं को लेकर एक शिकायत एसडीएम से की गई शिकायतोंं में आरोप लगाया कि वर्तमान सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधियों द्वारा सरपंच रामबाई आदिवासी का आसाक्षर होने का फायदा उठाया जा रहा है। यहां सरपंच स्वयं बकरी चराने के लिए जातीं हैं […]