आचार संहिता के एक माह में 29 लाख शराब जब्त..अवैध कच्ची शराब की भी बरामदगी

  • 31 दिन में 29 लाख की अवैध शराब और महुआ जब्त, सबसे अधिक घटिया और उज्जैन उत्तर में जब्ती

उज्जैन। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद बीते 31 दिन में उज्जैन जिले में आबकारी पुलिस ने 29 लाख रुपए की अवैध शराब व महुआ जब्त किया है, जिसमें सबसे ज्यादा अवैध शराब और महुआ की शराब घटिया, उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण से पकड़ाई है।


जिला आबकारी अधिकारी राज सोनी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद उज्जैन पुलिस एक्टिव है। जिले में अनेक जगहों पर नाकाबंदी है। जहाँ वाहनों की जाँच होती है। उस जांच में अवैध शराब व नकदी मिली है। पुलिस धरपकड़ के दौरान बीते 31 दिनों में करीब 29 लाख रुपए की अवैध रूप से सप्लाई हो रही शराब और महुआ बरामद किया गया है। कुल मिलाकर 31 दिनों में 2313 लीटर शराब और 25 हजार 495 किलो महुआ लहान जब्त किया गया हैं। इसमें सबसे ज्यादा शराब और महुआ लहान घटिया, उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण में पकड़ाया हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 307 प्रकरण बनाए गए हैं।

Leave a Comment