पशुओं को लू से बचाने के लिए पशु विभाग ने जारी की एडवाइजरी


इंदौर। बढ़ती गर्मी को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग (Animal Department) ने पालतु पशुओं (animals) को लू (heat wave) से बचाने के लिए एडवाइजरी (advisory) जारी की है। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि पशुओं के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर पक्षियों के लिए भी छत पर पानी का बर्तन रखें, साथ ही अपने पशुओं को ऐसी जगह रखें, जहां छाया हो।

अधिकारियों के अनुसार, अगर आपके पालतू के शरीर का तापमान 41 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ उनकी चाल सुस्त हो जाती है, सांस लेने में परेशानी हो और वे खाना-पीना छोड़ दें, तो ये उनमें लू के लक्षण है। ऐसे में उन्हें तुरंत पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे।

Leave a Comment