BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया की अचानक तबीयत खराब

सागर (Sagar)। सागर के देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया (BJP MLA Brij Bihari Pateria) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है.

फिलहाल पटेरिया भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बृज बिहारी पटेरिया को पेट में सूजन की शिकायत हुई, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खबरों के मुताबिक मंगलवार को उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है. इससे पहले भोपाल के नेशनल अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां कई नेता उनका हाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे. शिवराज सरकार में मंत्री रहे गोपाल भार्गव भी बृज बिहारी पटेरिया का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दे दी गई है.


बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बृज बिहारी पटेरिया कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं इसके बाद बीजेपी ने उन्हें सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस विधायक हर्ष यादव करारी शिकस्त दी थी. वहीं अब बृज बिहारी पटेरिया की सेहत को लेकर ये खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पटेरिया का आगे का इलाज दिल्ली में कराया जा सकता है, खबरें हैं कि उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जाएगा.

Leave a Comment