बीजेपी में जाने की अटकलों पर बोलीं शारदा सोलंकी, ‘सारी खबरें झूठी, मैं कहीं नहीं जाने वाली’

ग्‍वालियर (Gwalior) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में रविवार को मुरैना नगर निगम (Morena Municipal Corporation) की महापौर शारदा सोलंकी (Mayor Sharda Solanki) पहुंची. यहां उन्होंने बीजेपी (BJP) में जाने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. शारदा सोलंकी ने कहा है कि वह कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही काम करेंगी.

दरअसल, पिछले दिनों मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी की एक तस्वीर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सामने आई थी. इस तस्वीर में शारदा सोलंकी और सिंधिया एक बुके थामे हुए थे. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो चारों तरफ यह बात फैल गई कि शारदा सोलंकी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली है.

पूर्व विधायक राकेश मावई ने भी बीजेपी की ली थी सदस्यता
बता दें कि इस बात को और भी बल इसलिए मिला, क्योंकि कुछ दिन पहले ही मुरैना के पूर्व विधायक राकेश मावई ने भी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. फिर राकेश मावई ने मुरैना जिले के ही कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सिंधिया के सामने बीजेपी के सदस्यता दिलाई. इसके बाद से ऐसा लग रहा था कि और भी कई नेता बीजेपी में जाने वाले हैं.

‘वे कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहकर ही काम करेंगी’
इन घटनाक्रमों के बीच जैसे ही शारदा सोलंकी और सिंधिया की एक साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो यह तय माना जा रहा था कि शारदा सोलंकी भी अब बीजेपी में जाने वाली है. मगर, रविवार को जब शारदा सोलंकी ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंची, तो मीडिया ने उनसे सवाल कर दिया कि क्या वे भाजपा में जाने वाली हैं? इस सवाल के जवाब में शारदा सोलंकी ने कहा कि यह सब खबरें झूठी हैं. वे कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहकर ही काम करेंगी.

‘वे चर्चाओं में बनी रहेंगी’
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आप सिंधिया से मिली थी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजट के लिए उन्होंने मुलाकात की थी. सारी खबरें झूठी है. मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं. मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही काम करूंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे चर्चाओं में बनी रहेंगी.

Leave a Comment