
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने रविवार को दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग कम्युनिस्टों के जाल में न फंसें, नहीं तो वे आपके आंदोलन का गलत फायदा उठाकर पार्टी कैडर में बदलने की कोशिश करेंगे जैसे उन्होंने मेरे राज्य में करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि माओवादी आपके बीच पहले ही प्रवेश कर चुके हैं, इसलिए सावधान रहें।
उन्होंने आगे कहा कि 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के किसानों को कम्युनिस्टों के जाल से मुक्त किया। आज यहां के किसान आय दोगुनी करने और आत्म निर्भर बनने की ओर बढ़ रहे हैं। मैं दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों से अपील करता हूं कि वे त्रिपुरा का दौरा करें और कम्युनिस्टों का असली चेहरा जानने के लिए हमारे किसानों से बात करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved