टेक्‍नोलॉजी

बेहतरीन फीचर्स से लैस, और कीमत भी 10 लाख रुपए से कम

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना काफी रिस्की हो सकता है. ऐसे में लोग खुद की कार खरीद रहे हैं. लोग अपने बजट के हिसाब से बाजार में उपलब्ध तमाम कंपनियों की कारों में से बेस्ट चुनने की कोशिश करते हैं. आज आपको हम ऐसी कारों के बारे में बताएंगे, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं और कीमत भी 10 लाख रुपए से कम है.

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट 5 सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 9.97 लाख रुपए तक है. यह कार 36 वैरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में दो ट्रांसमिशन ऑप्शन- मैनुअल और ऑटोमैटिक हैं. इस कार का बूट स्पेस 336 लीटर है. यह कार 8 कलर्स में बाजार में उपलब्ध है. इसका इंजन 999cc है और माइलेज करीब 20kmpl है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में एयरबैग्स दिए गए हैं.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट शानदार कारों में से एक है. इस कार की कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू है. इसका टॉप मॉडल 8.02 लाख रुपये तक में आप खरीद सकते हैं. माइलेज के हिसाब से भी ये कार काफी किफायती है. इसका माइलेज 21 kmpl है. यह कार लुक में भी बढ़िया है.

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन एक 5 सीटर SUV है, जो 6.99 से 12.70 लाख रुपए की रेंज में उपलब्ध है. इस कार में दो ट्रांसमिशन ऑप्शन- मैनुअल और ऑटोमैटिक हैं. इस कार का बूट स्पेस 350 लीटर है. नेक्सॉन 6 रंगों में उपलब्ध है. टाटा नेक्सॉन का इंजन 1497 CC का है. इसका माइलेज 21.5 kmpl है

Ford Ecosports

कुछ समय पहले ही कंपनी ने इकॉस्पोर्ट्स का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था. इस शानदार कार की शुरुआती कीमत 8.17 लाख रुपये है. दस लाख से कम के बजट में ये एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है. इस कार का इंजन 1497 CC का है. इसका माइलेज 21.7 kmpl है.

Share:

Next Post

भारत राष्ट्रीय अखंडता और एकता को कमजोर करने वाले प्रयासों की अनदेखी नहीं कर सकता : विदेश मंत्री

Sun Dec 13 , 2020
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत का उदय अपने साथ तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी लेकर आएगा और देश के प्रभाव को कम करने तथा उसके हितों को सीमित करने के प्रयास भी किए जाएंगे। दूसरे मनोहर पर्रीकर स्मृति व्याख्यान में जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत ने […]