• img-fluid

    बर्फबारी के बीच स्नो स्कूटर लेकर एलओसी पर डटे सेना के जवान

  • January 08, 2022


    श्रीनगर । बर्फबारी के बीच (Amid Snowfall) सेना के जवान (Army personnel) ‘स्नो स्कूटर’ (Snow Scooter) का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी सीमा एलओसी (LoC) पर गश्त (Patrolling) कर रहे हैं । चहुंओर बर्फ की मोटी चादर ही दिख रही है। इस बर्फीली और जमा देने वाली ठंड में भी सेना के जवान स्नो स्कूटर से गश्त कर रहे हैं। वीडियो जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी के पास का है।


    बता दें कि कुछ साल पहले ही भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों में चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर स्नो स्कूटर की तैनाती की थी। ये स्कूटर भारत ने अमेरिका से लिए हैं। इन स्कूटरों की मदद से बर्फीले इलाकों में गश्त करना आसान हो जाता है। ये स्कूटर हाइड्रॉलिक ब्रेक से लैस हैं। इसके कार्बोरेटेड इग्निशन सिस्टम में एक बार में 41 लीटर से अधिक ईंधन भरा जा सकता है। यह दुनियाभर के देशों द्वारा बर्फीले इलाकों में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आधुनिक गश्त वाहनों में से एक है।

    समूचा उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। ऊंचाई के साथ ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और पारा माइनस से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है। इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी भारतीय सेना के जवान देश के नागरिकों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी जारी है, जिसके कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है, साथ ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी लगातार तीसरे दिन बंद है। कम विजिबिलिटी की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली करीब 10 उड़ानें शनिवार को रद्द कर दी गईं। बर्फबारी की वजह से माता वैष्णो देवी जाने के लिए बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवा भी रुक गई हैं।

    Share:

    अमेरिका में सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट, पगड़ी भी उतारकर फेंकी, वीडियो आया सामने

    Sat Jan 8 , 2022
    यूके। अमेरिका (America) में एक भारतीय सिख टैक्सी ड्राइवर (Indian Sikh taxi driver) पर हमले का मामला सामना आया है। जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JFK International Airport) के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने सिख ड्राइवर हमला कर उसकी पगड़ी उतार कर फेंक दी। यही नहीं हमलावर ने सिख टैक्सी ड्राइर के खिलाफ अपशब्दों का भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved