img-fluid

Arogya Setu से पता चलेगा कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस, मिलेगा डबल ब्लू टिक

May 26, 2021

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) का डेटा रखने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (Contact tracing) आदि के मकसद से तैयार किए गए आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर अब टीकाकरण का स्टेटस (Vaccination status) भी पता चल सकेगा। अब तक आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) का इस्तेमाल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के लिए ही किया जा रहा था। आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) का संचालन एनआईसी (NIC) द्वारा किया जाता है। अब वैक्सीनेशन का स्टेटस(Vaccination status) भी इसके जरिए पता चल सकेगा। आपके आसपास कितने लोगों को कोरोना का टीका लगा है, यह भी आपको मालूम चलेगा। इसके अलावा टीका लगवाने वाले यूजर को डबल ब्लू टिक मिलेगा, जिसके जरिए वह बता सकेगा कि उसे टीका लग गया है।



आरोग्य सेतु के ट्विटर अकाउंट पर बताया गया कि अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु ऐप पर भी अपडेट किया जा सकेगा। टीका लगवाएं। डबल ब्लू टिक पाएं और ब्लू शील्ड हासिल करें।’ आरोग्य सेतु ऐप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी और कॉन्टेक्ट नंबर का इस्तेमाल कर डेटा जुटाता है। कोरोना टेस्टिंग के सभी रिजल्ट लैबोरेट्रीज के द्वारा अपलोड किए जाते हैं और फिर आईसीएमआर उनका विश्लेषण करता है। एक बार जब कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो आईसीएमआर यूजर का कॉन्टेक्ट नंबर आरोग्य सेतु के साथ शेयर करता है।
इसके बाद संबंधित शख्स को आरोग्य सेतु ऐप पर पॉजिटिव मार्क किया जाता है और ऐप पर स्टेटस का कलर बदल कर लाल हो जाता है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण और अपॉइंटमेंट के लिए Co-WIN पोर्टल का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है। बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ था। देश में अब तक करीब 20 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा राउंड चल रहा है। देश के कई राज्यों में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को भी टीका लगना शुरू हो चुका है।

Share:

  • एलोपैथी विवाद : बाबा रामदेव के बचाव में उतरे Acharya Balkrishna, कहा- पूरे देश को ईसाई बनाने के लिए किया जा रहा टारगेट

    Wed May 26 , 2021
    हरिद्वार । एलोपैथी (Allopathy) को लेकर चल रहे विवाद में आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने नया मोड़ ला दिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस पूरे मामले को ईसाई धर्मांतरण से जोड़ दिया है, जिसके बाद पूरे विवाद को नया मोड़ मिल गया. बालकृष्ण का ट्वीट पतंजलि (Patanjali) के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved