img-fluid

Raipur : असम में कांग्रेस की सरकार बनते ही शराब माफियाओं का होगा राज : Dr. Raman singh

March 14, 2021

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman singh) ने रव‍िवार को बयान जारी कर कहा कि मैं (Asam) असमवासियों को सचेत कर रहा हूं​ कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उन्‍होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लैंड माफिया, रेत माफिया, सैंड माफिया, सीमेंट माफिया, कोल माफियाओं का राज हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकारी शराब दुकानों में 30 प्रतिशत अवैध शराब बेची जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नदियों को बेच दिया गया है। झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने नवयुवकों को ढ़ाई हजार रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया है। छत्तीसगढ़वासी पश्चाताप कर रहे हैं। प्रदेशवासियों की पीड़ा को देख कभी-कभी आंखे नम हो जाती है।



उल्लेखनीय है क‍ि छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज असम में भाजपा के ख‍िलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए कहा क‍ि असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि प्रदेश में स‍िंड‍िकेट की सरकार चल रही है। इन्‍होंने जो वादा क‍िया कोई भी वादा पूरा नहीं क‍िया है। राहुल गांधी व प्र‍ियंका गांधी ने प्रदेशवास‍ियों से पांच वादे क‍िए जो सरकार बनने पर पूरे कि‍ए जाएंगे। इन वादों में सीएए को लागू नहीं करना है, गृहण‍ियो को दो हजार रुपये मास‍िक देने का वादा भी है जो पूरा क‍िया जाएगा।

Share:

  • CHL बिकने के बाद नए प्रबंधन के समक्ष नई चुनौती

    Sun Mar 14 , 2021
    उज्जैन। सीएचएल मेडिकल सेंटर उज्जैन (CHL Medical Center Ujjain) को उज्जैन चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा खरीदे जाने और गत सप्ताह ट्रस्ट के प्रमुख डॉ.वी.के.महाडिक द्वारा सीएचएल के वर्तमान स्टॉफ एवं डॉक्टर्स की दो बैठकें लेने के बाद भी वर्तमान स्टॉफ के मन से संशय के बादल नहीं छंटे हैं। वे कतिपय बातों को लेकर जहां आशंकित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved