
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और मणिपुर में मतदान के चरण भले ही बाकी हों, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने चुनाव नतीजों के आकलन की शुरुआत कर दी है. दिल्ली में रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की बैठक हुई. बैठक में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने भी हिस्सा लिया. बैठक में पांच चुनावी राज्यों के संभावित नतीजे और चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की 5 चुनावी राज्यों पर समीक्षा बैठक की गई.
वहीं अशोक गहलोत ने बैठक के बाद कहा कि चुनावी राज्यों को लेकर चर्चा हुई. क्या स्थिति रहेगी और चुनाव के बाद आगे क्या करना है. सभी मसले पर बात हुई. बैठक में चुनावी राज्यों के संभावित नतीजे, मौजूदा प्रचार और चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई. चुनाव के नतीजे के बाद किसी भी राज्य में विधायकों के खरीद-फरोख्त की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर चर्चा की. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मौजूदा सरकार को फासीवादी बताया. और कहा कि हमारी ड्यूटी है कि कांग्रेस के लिए हम क्या योगदान दे सकते हैं. लोगों को कांग्रेस से उम्मीद है.
5 राज्यों के चुनाव अभी जारी
उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव हो रहे हैं. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान संपन्न हो गया है, जबकि यूपी और मणिपुर में मतदान के चरण अभी बाकी हैं. सभी पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved