देश

पूर्व CM जीतन राम मांझी की बिगड़ी तबीयत, पटना के मेदांता अस्पताल में करवाए गए भर्ती

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्‍हें तत्‍काल पटना (Patna) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती करवाया गया है. ऐसी चर्चा है कि जीतन राम मांझी को एमआरआई (MRI) जांच में माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) की आशंका जाहिर की गई थी. हालांकि उनकी स्थिति चिंताजनक नहीं है. वो होश में हैं.

हम के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने बताया कि पूर्व मुख्‍यमंत्री की हालत में सुधार है, अब चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक की बात को खारिज करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी का शुगर लेवल कम हो गया है, इस वजह से वो असामान्य महसूस कर रहे थे. इसके बाद उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया. मांझी होश में हैं, और बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, डाक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने को कहा है.


रिजवान ने कहा कि मांझी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कुछ भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. उन्‍होंने कहा कि मांझी एक दिन पहले भी मेदांता अस्‍पताल गए थे और अपना ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाई थी. रविवार को वो फुल बाडी चेकअप के लिए फिर से मेदांता अस्‍पताल गए हैं. वो समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहे हैं. यहां तक की कई बार दिल्ली जाकर भी उन्होंने जांच करवाई है.

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी चेहरे पर लकवा का हल्‍का असर होने की श‍िकायत लेकर शनिवार की शाम को अस्‍पताल में भर्ती हुए थे. उन्‍हें आइसीयू में एडमिट कर जांच और इलाज शुरू किया गया था. जांच र‍िपोर्ट सामान्‍य रहने पर रविवार की शाम तक उनको अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

Share:

Next Post

रूस ने यूक्रेन में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया, ऑयल डिपो पर घुएँ का गुबार दिखा

Sun Feb 27 , 2022
नई दिल्ली । रूस (Russia) ने आज यूक्रेन (Ukraine) में गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) को विस्फोट से उड़ाया (Blew up), ऑयल डिपो पर (At Oil Depot) घुएँ का गुबार (Ballooning of Smoke) दिखा । रूस ने यूक्रेन के तेल और गैस संसाधनों पर कई हमले किए हैं। राजधानी कीव से 40 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल […]