मुंबई। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म ‘थंडेल’ (Thandel) आज यानि 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ साई पल्लवी भी हैं। ऐसे में नागा चैतन्य और साई पल्लवी (Sai Pallavi) मिलकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान नागा चैतन्य ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। सामने आए वीडियो में साई पल्लवी, नागा चैतन्य से फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मांगती नजर आ रही हैं।
नागा चैतन्य के करियर और ‘थंडेल’ से जुड़े सवाल पूछते वक्त साई पल्लवी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर नागा चैतन्य थोड़ी देर के लिए शांत हो गए। साई पल्लवी ने पूछा, “आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?” जैसे ही उन्होंने ये पूछा, नागा चैतन्य कैमरे की तरफ एकटक देखने लगे। नागा चैतन्य ने कहा, “मैं एक्टिंग कब सीखूंगा से आपका क्या मतलब है?”
नागा चैतन्य को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म ‘कस्टडी’ में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। नागा चैतन्य ने आमिर खान की साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था। हालांकि, ये फिल्म भी उन्हें ज्यादा फेम नहीं दिला पाई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘थंडेल’ लोगों को कैसी लगती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved