img-fluid

नागा चैतन्य से पूछा आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे? तो ऐसे दिया जवाब…

  • February 07, 2025

    मुंबई। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म ‘थंडेल’ (Thandel) आज यानि 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ साई पल्लवी भी हैं। ऐसे में नागा चैतन्य और साई पल्लवी (Sai Pallavi) मिलकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान नागा चैतन्य ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। सामने आए वीडियो में साई पल्लवी, नागा चैतन्य से फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मांगती नजर आ रही हैं।

    नागा चैतन्य के करियर और ‘थंडेल’ से जुड़े सवाल पूछते वक्त साई पल्लवी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर नागा चैतन्य थोड़ी देर के लिए शांत हो गए। साई पल्लवी ने पूछा, “आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?” जैसे ही उन्होंने ये पूछा, नागा चैतन्य कैमरे की तरफ एकटक देखने लगे। नागा चैतन्य ने कहा, “मैं एक्टिंग कब सीखूंगा से आपका क्या मतलब है?”



    इसके बाद नागा चैतन्य ने मुस्कुराते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं, ये कंटीन्यूअस प्रोसेस। आपको हर वक्त कुछ न कुछ नया सीखते रहना पड़ेगा। आप कभी भी सीखना बंद नहीं कर सकते हो। अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो आप कभी भी एक एक्टर के तौर पर आगे नहीं बढ़ पाओगे। मैंने अभी तक एक्टिंग नहीं सीखी है; मैं अभी भी हर दिन सीखता रहता हूं।”

    नागा चैतन्य को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म ‘कस्टडी’ में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। नागा चैतन्य ने आमिर खान की साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था। हालांकि, ये फिल्म भी उन्हें ज्यादा फेम नहीं दिला पाई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘थंडेल’ लोगों को कैसी लगती है।

    Share:

    बांग्लादेश की विरासत जलाने पर भी ओछी राजनीति कर गए मोहम्मद यूनुस

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली. समय- रात 11.45, स्थान- ढाका. दिन- गुरुवार. बांग्लादेश (Bangladesh) के राष्ट्रपिता (Father of the Nation) शेख मुजीबुर्रहमान (sheikh mujibur rehman) का घर (Home) धानमंडी-32 धीरे-धीरे खाक में तब्दील हो रहा है. इमारत से आग निकल रही है. बाहर करीब 500-600 लोगों की भीड़ है. ये वो भीड़ है जो उस शख्स के घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved