
गुवाहाटी। लंबे जद्दों जहद के बाद शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय मुख्यालय में असम विधानसभा चुनावों (Assam Assemvalee election) के मद्देनजर 70 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। इस सूची में अपने 11 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है।
भाजपा ने जिन उम्मीदवारों का टिकट काटा है उनमें बिहपुरिया से देवानंद हजारिका, सोनारी से नवनीता हैंडिक, लाहोवाल से ऋतुपर्ण बरुवा, सिलचर से दिलीप पाल, बरखोला से किशोर नाथ, हाफलांग से बीरभद्र हागजेर, हाउराघाट से जय राम इंग्लेंग, डिफू से सूम रांग्हांग, बैठालांग्सू से मानसिंह रांग्पी, नलबारी से अशोक शर्मा और नाहरकटिया से नरेन सोनोवाल शामिल हैं।
ज्ञात हो कि राज्य में तीन चरणों में 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को चुनाव होने जा रहा है। जबकि, 02 मई को मतगणना होगी। 126 सदस्यीय असम विधानसभा में भाजपा ने गठबंधन के तहत 26 सीटें असम गण परिषद और 08 सीट यूपीपीएल के लिए छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि गठबंधन में शामिल हीरा शरणिया की पार्टी के हिस्से की सीट को भी यूपीपीएल के साथ जोड़ दिया गया है। जबकि राभा जातीय संगठन को भाजपा अपने हिस्से से एक सीट देने की घोषणा की है। राभा जातीय संगठन का उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved