देश राजनीति

West Bengal में परिवर्तन का साक्षी बनेगा कलकत्ता का brigade ground :शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 मार्च को शहर के ब्रिगेड मैदान (brigade ground ) में होने वाली चुनावी रैली में 20 लाख से ज्यादा लोग पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार (Mamata Government) के खिलाफ हुंकार भरेंगे। ब्रिगेड मैदान की यह चुनावी रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। कोलकाता (kolkata) का ब्रिगेड मैदान (brigade ground ) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में परिवर्तन लाने का साक्षी बनेगा।


केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल बदलाव चाहता है। आप सभी लोग इस सुखद परिवर्तन के साक्षी बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश की 20 लाख से ज्यादा जनता इस परिवर्तन के लिए ब्रिगेड मैदान से हुंकार भरेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार से सभी दु:खी हैं। सभी लोग परिवर्तन चाहते हैं।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के साथ 7 मार्च को बंगाल की जनता बिग्रेड में हुंकार भरने को तैयार है। ये हुंकार पश्चिम बंगाल में नया सवेरा लाएगा। भाजपा प्रदेश मुख्यालय और फिर दक्षिण 24 परगना के जिला मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री शेखावत के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने शेखावत का स्वागत करते हुए कहा कि ब्रिगेड की चुनावी रैली अब तक की रैलियों में सबसे बड़ी होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजस्थानः दो सालों में 265 टन plastic carry bags जब्त, 2.98 करोड़ की शास्ति वसूली

Sat Mar 6 , 2021
जयपुर। प्रदेश में प्लास्टिक थैलियों (plastic carry bags) के उपयोग पर दण्डात्मक कार्रवाई के तहत गुजरे दो सालों में स्वायत्त शासन विभाग ने लगभग 265 टन प्लास्टिक कैरी बैग्स (plastic carry bags) जब्त कर लगभग 2 करोड़ 98 लाख (2.98 crores) की शास्ति (penalty recovery) आरोपित की है। विधायक शकुंतला रावत के लिखित सवाल पर […]