खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से बाहर हुए जोस बटलर

लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।

ईसीबी ने एक बयान में कहा,”अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बटलर बायो-सिक्योर बबल से बाहर निकल गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।”

बयान में कहा गया कि बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले एकदिनी मैच से पूर्व गुरुवार को जैव सुरक्षित वातावरण में वापस आ जाएंगे लेकिन इससे पहले उनके टेस्ट होंगे। टी-20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए मैनचेस्टर जाएंगी। बटलर का टी-20 श्रृंखला में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने दो मैचों में 121 रन बनाए।

बटलर की गैर मौजूदगी में टॉम बैंटन पारी की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे है।

बटलर ने पहले मैच में 44 रन बनाए थे और रविवार को दूसरे मैच में 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को श्रृंखला जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

क्लोन ट्रेनें: पहली बार होने जा रहा ऐसा, पटरियों पर दौड़ेंगी ये गाड़ियां

Mon Sep 7 , 2020
नई दिल्ली. जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ देश में सेवाओं पर प्रतिबंध कम होते जा रहे हैं। इस क्रम में, देश में पहली बार बाधित हुई रेल सेवा अब धीरे-धीरे पूरी पटरी पर लौट रही है। धीरे-धीरे चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की संख्या अब बढ़ाई जा रही है। ऐसे […]