खेल

Australian Open: सानिया का आखिरी ग्रैंड स्लैम, जानें कौन होगा पार्टनर, क्या है शेड्यूल?

नई दिल्ली: सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा. साल का पहला ग्रैंड स्लैम शुरू हो चुका है, मगर भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया कोर्ट पर कब उतरेंगी, ये सवाल काफी चर्चा में है. पूरा देश भारतीय टेनिस को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाली सानिया को आखिरी बार ग्रैंड स्लैम खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं.

आखिरी बार उनका जोड़ीदार कौन होगा, किसके साथ मिलकर वो आखिरी बार ग्रैंड स्लैम जीतने उतरेंगी, सानिया के आखिरी ग्रैंड स्लैम से जुड़े ऐसे सभी सवालों के जवाब यहां पर मिलेंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 16 जनवरी को हो गया है, मगर 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया अपने आखिरी बड़े टूर्नामेंट के लिए कोर्ट पर पहला कदम 18 जनवरी को रखेंगी.

एना और बोपन्ना सानिया के जोड़ीदार
18 जनवरी को सानिया एना डानीलिना के साथ वीमंस डबल्स के पहले राउंड में उतरेंगी. उनके सामने डाल्मा गल्फी और बर्नार्डा पैरा की चुनौती होगी. भारतीय स्टार अगर पहले राउंड की चुनौती को पार लेती हैं तो वो दूसरे राउंड में एंट्री कर लेंगी. पहले राउंड की चुनौती में सानिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है.


मिक्स्ड डबल्स के इवेंट 21 जनवरी से खेले जाएंगे और सानिया भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना के साथ इसमें चुनौती पेश करेंगी. दोनों पिछली बार विंबलडन 2021 में जोड़ी बनाकर उतरे थे. दोनों पिछले साल सितंबर में यूएस ओपन में भी उतरने वाले थे, मगर सानिया चोट की वजह से उसमें हिस्सा नहीं ले पाई.

2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का जीता खिताब
बीते दिनों सानिया ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. वो आखिरी बार कोर्ट पर अगले महीने दुबई में WTA 1000 टूर्नामेंट में उतरेगी. 2003 में पेशेवर टेनिस में कदम रखने वाली सानिया ने 3 ग्रैंड स्लैम वीमंस डबल्स और 3 ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड में जीते. भारतीय स्टार ने 2009 में मिक्स्ड डबल्स और 2016 में वीमंस डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.

Share:

Next Post

91 टेक कंपनियों ने 24 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया जनवरी महीने के पहले 15 दिनों में

Mon Jan 16 , 2023
नई दिल्ली । वैश्विक स्तर पर (On Global Scale) 91 टेक कंपनियों (91 Tech Companies) ने जनवरी महीने के पहले 15 दिनों में (In the First 15 Days of January) 24,000 से अधिक कर्मचारियों (More than 24 Thousand Employees) को नौकरी से निकाल दिया (Fired from the Job) । छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट […]