मनोरंजन

Film Festival के रेड कार्पेट पर बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का मिंट ग्रीन पैंटसूट में दिखा दीवा का बॉसलेड़ी लुक

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अब कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film festival ) में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. कान्स 2022 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और अपने ग्लैमरस लुक से कई बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा रही हैं.

दीपिका पादुकोण के ग्लैमरस लुक के बाद अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का स्टनिंग लुक सामने आया है. रेड कारपेट में तमन्ना ने अपने बॉसलेडी लुक और कॉन्फिडेंस से हर किसी को दीवाना बना दिया है. तमन्ना की तस्वीरों को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन ह्यूरेल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है.




सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन ह्यूरेल ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंच रिवेरा से तमन्ना भाटिया की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दीवा पेस्टल कलर के आउटफिट में गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. तमन्ना ने अपने इस पैंटसूट को एक कलरफुल और पेपी स्पिन दिया है जो उनके लुक से बॉस लेडी वाइब्स दे रहा है. तमन्ना भाटिया ने मिंट ग्रीन कलर का पैंटसूट पहना हुआ है जिसमें ब्लेज़र के साथ मैचिंग पैंट का कमाल का कॉम्बिनेशन नज़र आ रहा है.

इस पैंटसूट को तमन्ना ने लैवेंडर कलर के प्लंजिंग नेकलाइन बॉडी सूट के साथ पेयर किया हुआ है. दीवा का ये एलिगेंट लुक देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ड्रेस का कलर कॉन्बिनेशन बेहद खूबसूरत है और तमन्ना की ब्यूटी को एनहांस करने का काम कर रहा है. इस डिजाइनर आउटफिट के साथ पिंक आई मेकअप, बंधे हुए बाल और यूनीक ईयरिंग्स तमन्ना के कान्स लुक पर चार चाँद लगा रही हैं.

तमन्ना भाटिया उन कई इंडियन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो इस साल कान्स रेड कार्पेट पर चलेंगी. ऐश्वर्या राय बच्चन, हिना खान, हेली शाह, पूजा हेगड़े और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस प्रेस्टीजियस फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. यही नहीं दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जूरी मेंबर के रूप में इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल के इस एलिगेंट लुक को देखकर फैंस तमन्ना भाटिया की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस बता रहा है तो कोई ब्यूटीफुल.

Share:

Next Post

PM शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया

Wed May 18 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के लिए सुरक्षा कड़ी करने का मंगलवार को आदेश दिया। आदेश जारी होने के एक दिन पहले शहबाज ने चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग से टेलीफोन पर बातचीत की थी और अन्य मुद्दों […]