देश राजनीति

Baba Ramdev की बड़ी मुश्किलें, आईएमए ने की केस दर्ज करने की मांग

नई दिल्ली। एलोपैथी (Allopathy) को लेकर दिए गए बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के बयान पर गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मध्य दिल्ली के आईपी इस्टेट थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दी। अपनी शिकायत में आईएमए ने बाबा रामदेव पर देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि आईएमए की ओर से गुरुवार को उनको शिकायत मिली है। आरोपी की जांच की जा रही है।



अपनी शिकायत में आईएमए ने कहा है कि बाबा रामदेव की ओर दिया गया बयान देशहित के खिलाफ है। बाबा और उनकी साथियों की मंशा गलत थी। पिछले कुछ दिनों से रामदेव देश के डॉक्टरों और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा स्वीकृत कोरोना की दवाओं के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसके पीछे उनके अपने हित हैं। ऐसा कर वह देश की जनता को इस महामारी के समय भ्रमित कर रहे हैं। इसकी वजह से गरीब जनता का जान-माल का नुकसान होगा। इसकी भरवाई नहीं की जा सकती है। दूसरी ओर बाबा रामदेव कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी लोगों के मन में शंका पैदा कर रहे हैं। बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आईएमए ने केस दर्ज करने की मांग की। इससे पूर्व बुधवार को आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रामदेव की ओर से वैक्सीन के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार को रोकने की मांग की थी।

Share:

Next Post

शादी के सात फेरे लेते समय दुल्‍हन की हार्ट अटैक से मौत, फिर परिजनों ने उठाया यह कदम

Fri May 28 , 2021
इटावा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले (Etawah District) में शादी समारोह (Wedding ceremony) का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब शादी की रस्मों में बंधने जा रही दुलहन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी को लेकर सभी रस्में पूरी हो रहीं थी। तभी अचानक दुलहन को चक्कर […]