img-fluid

बाल ठाकरे की निधन की घोषणा को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल, उद्धव गुट ने दी मान हानि केस की धमकी

October 05, 2025

मुंबई । शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Shiv Sena founder Bal Thackeray) की मृत्यु और उसकी घोषणा को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। शिवसेना शिंदे गुट के नेता राम कदम (Ram Kadam) द्वारा उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर लगाए गए आरोपों के बाद उद्धव गुट ने पलटवार किया है। यूबीटी गुट ने राम कदम द्वारा बाल ठाकरे के पार्थिव शरीर को लेकर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया। इतना ही नहीं गुट ने कहा कि बाल ठाकरे के खिलाफ ऐसे झूठे दावों को लेकर उनकी पार्टी राम कदम के खिलाफ मान हानि का मुकदमा करेगी।

इस मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कि वह अपने देवता बाल साहेब ठाकरे के बारे में ऐसे झूठे दावे नहीं सुन सकते। पार्टी राम कदम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएगी। परब ने कहा, “राम कदम की तरफ से लगाए गए इन आरोपों का मुख्य उद्देश्य उद्धव ठाकरे को लेकर लोगों के मन में जहर घोलना है। उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को यह पता है कि उनकी पार्टी बीएमसी चुनाव नहीं जीत सकते। इसलिए वह ऐसी हरकते कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “राम कदम द्वारा लगाए गए आरोप केवल और केलव महाराष्ट्र के मौजूदा मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैं।” परब यहीं नहीं रुके उन्होंने राम कदम के खिलाफ निजी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को इस बात का भी पता लगाना चाहिए कि आखिर कैसे 1993 में उनकी पत्नी जल गई थीं। इसके लिए रामकदम का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए।”

परब के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए राम कदम ने कहा कि वह बाल साहेब ठाकरे की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे और उसके लिए सीएम फडणवीस को पत्र भी लिखेंगे। इसी बीच, राम कदम ने स्पष्ट किया कि 1993 में उनकी पत्नी खेड में चूल्हे पर खाना बनाते हुए झुलस गई थीं। इस मामले में उन्होंने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया था, जिसमें उन्हें भी चोटें आई थीं। शिवसेना नेता ने कहा कि उनकी पत्नी को लेकर किए गए झूठे और निराधार दावों के खिलाफ वह मान हानि का मुकदमा दायर करेंगे।

Share:

  • 'गाजा प्लान' पर आगे बढ़ा इजरायल, मिस्र भेजी वार्ताकारों की टीम, नेतन्याहू बोले- जल्द होगी बंधकों की रिहाई

    Sun Oct 5 , 2025
    तेल अवीव. इजरायली प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ट्रंप (Trump) के गाजा (Gaza) शांति प्रस्ताव (Peace proposal) को लेकर शनिवार को देश के नाम एक टेलीविजन संदेश जारी किया. उन्होंने बताया कि अमेरिकी मध्यस्थता वाले नए शांति प्रस्ताव के तहत हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत ने गति पकड़ी है. इजरायल की एक वार्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved