
बालाघाट। जिले के पौंडी गांव (Pondi Village) के बैगा टोला में शनिवार सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। घर (House) के भीतर एक बुजुर्ग दंपती (Elderly Couple) का शव (Body) मिला। पत्नी (Wife) जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि पति कमरे में फंदे पर झूलता मिला। गांव में घटना की खबर फैलते ही सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही रूपझर थाना पुलिस (Rupjhar Police Station) मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की।
भरवेली थाना क्षेत्र के सुरवाही निवासी मृतक दंपती के दामाद पुष्पराम चौधरी ने बताया कि वह अपने भानजे नीलेश नेवारे के साथ समनापुर में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वे बैगा टोला स्थित ससुराल पहुंचे। जब उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दरवाजा धक्का देकर खोला तो बीच वाले कमरे में सास सरस्वती बाई कावरे (50) जमीन पर गिरी मिलीं। उनके सिर के पास खून फैला था। पास ही ससुर शंभूलाल कावरे (60) रस्सी से फंदे पर लटके मिले।
थाना निरीक्षक जे.डी. पटले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पति ने किसी कारणवश पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम बालाघाट से बुलाई गई है, जो मौके से साक्ष्य जुटा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved