
डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) एयरफोर्स जेट क्रैश (Air Force Jet Crash) मामले को लेकर राजधानी ढाका (Dhaka) स्थित चीनी दूतावास ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक बयान जारी किया है. चीनी दूतावास (Chinese Embassy) ने अपने बयान में कहा कि चीन की सरकार बांग्लादेशी वायुसेना के जेट क्रैश के जलने वाले मरीजों के इलाज के लिए कल शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को एक मेडिकल टीम भेज रही है.
दूतावास ने कहा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के अनुरोध पर चीन की इमरजेंसी मेडिकल टीम गुरुवार (24 जुलाई, 2025) की शाम में ढाका पहुंचेगी और इसके बाद घायलों का इलाज शुरू कर देगी. इस आपातकालीन मेडिकल टीम में पांच बर्न स्पेसलिस्ट डॉक्टर और कई नर्सें शामिल हैं.” चीन की आपातकालीन मेडिकल टीम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी का दौरा भी करेगी.
वहीं, बुधवार (23 जुलाई, 2025) की रात जेट क्रैश में जलने वाले पीड़ितों के इलाज के लिए भारत से एक मेडिकल टीम ढाका पहुंच चुकी है. इससे पहले, सिंगापुर ने भी एक मेडिकल टीम को रवाना किया था. जिसने ढाका पहुंचकर घायल मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है.
बांग्लादेश की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार (21 जुलाई, 2025) को बांग्लादेश के उत्तर दियाबाड़ी स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुए बांग्लादेशी वायुसेना के जेट क्रैश में बुधवार (23 जुलाई, 2025) तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भयानक जेट क्रैश के तीन दिन बाद यानी बुधवार (23 जुलाई) को 13 गंभीर रूप से घायल लोगों आईसीयू में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे है. इन 13 लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved