बड़ी खबर

बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ : PM मोदी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्चुअल शिखर समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विजय दिवस के तुरंत बाद आज की हमारी मुलाकात विशेष महत्व रखती है।

एंटी-लिबरेशन ताकतों पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री को बांग्लादेश आने का न्योता दिया, जिस पर नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अगले वर्ष बांग्लादेश यात्रा के निमंत्रण के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। आपके साथ बंगबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है। बांग्लादेश के साथ संबंधों मे मजबूती गहराई लाना मेरे लिए पहले दिन से ही विशेष प्राथमिकता रही है। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी पड़ोसी मुल्क को भरोसा दिलाया है।

Share:

Next Post

लूज मोशन में खिचड़ी का सेवन करने के हैं ये फायदे

Thu Dec 17 , 2020
लूज मोशन की समस्या कभी भी और किसी के भी साथ हो सकती है। क्योंकि यह मौसम से जुड़ी बीमारी नहीं बल्कि लाइफस्टाल से जुड़ी समस्या है। जैसे ही खाने में कुछ गड़बड़ हुई पेट अंदर पहुंचे अपशिष्ट को बाहर निकालने के लिए अपना काम शुरू कर देता है… लूज मोशन में आ जाती है […]